scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जल्द शादी करना चाहती हैं बिग बॉस फेम आरती सिंह, ढूंढ रहीं अपना मिस्टर राइट

जल्द शादी करना चाहती हैं बिग बॉस फेम आरती सिंह, ढूंढ रहीं अपना मिस्टर राइट
  • 1/7
आरती सिंह बिग बॉस सीजन 13 में नजर आई थीं. बतौर कंटेस्टेंट आरती ने शो में काफी लोकप्रियता हासिल की थी. दर्शकों ने भी उन्हें भरपूर प्यार दिया था. वहीं आरती सिंह अब शादी करना चाहती हैं. वो अपने लिए लड़का ढूंढ रही हैं
जल्द शादी करना चाहती हैं बिग बॉस फेम आरती सिंह, ढूंढ रहीं अपना मिस्टर राइट
  • 2/7
आरती सिंह की शादी बिग बॉस के घर में भी एक ट्रेंडिंग टॉपिक रहता था और अब जब शो खत्म हो गया है, तब भी आरती की शादी की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती हैं. आरती ने कई मौकों पर जिक्र किया है कि उन्हें जल्द शादी करनी है.
जल्द शादी करना चाहती हैं बिग बॉस फेम आरती सिंह, ढूंढ रहीं अपना मिस्टर राइट
  • 3/7
टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू में आरती ने अपने शादी के प्लान के बारे में विस्तार से बताया है. वो कहती हैं- मैं अपने लिए सही इंसान देख रही हूं. मेरी तलाश जारी है लेकिन अभी तक कोई मिला नहीं. मैं करना तो लव मैरिज चाहती हूं लेकिन अरेंज भी कर सकती हूं.
Advertisement
जल्द शादी करना चाहती हैं बिग बॉस फेम आरती सिंह, ढूंढ रहीं अपना मिस्टर राइट
  • 4/7
आरती तो यहां तक चाहती हैं कि उन्हें उनका मिस्टर राइट लॉकडाउन के बीच ही मिल जाए. वो कहती हैं- अगर मैं लॉकडाउन के बीच किसी से मिलती हूं तो हमारे पास एक दूसरे से बात करने का, समझने का काफी टाइम होगा.
जल्द शादी करना चाहती हैं बिग बॉस फेम आरती सिंह, ढूंढ रहीं अपना मिस्टर राइट
  • 5/7
आरती को लगता है कि उनका मिस्टर राइट उनके पास ही कही है. उनके मुताबिक वो अपने मिस्टर राइट से बहुत जल्द मिलेंगी. लेकिन बस वो आने में देर कर रहे हैं.
जल्द शादी करना चाहती हैं बिग बॉस फेम आरती सिंह, ढूंढ रहीं अपना मिस्टर राइट
  • 6/7
आरती ने स्पॉटबॉय को एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका परिवार चाहता है कि वो जल्द सैटल हो जाएं. अब आरती को भी यही सही लगता है इसलिए वो इस समय अपने लिए मिस्टर राइट को तलाश रही हैं, अब वो कब मिलेगा ये देखने वाली बात है.
जल्द शादी करना चाहती हैं बिग बॉस फेम आरती सिंह, ढूंढ रहीं अपना मिस्टर राइट
  • 7/7
वैसे बता दें कि बिग बॉस के घर में आरती की सिद्धार्थ संग बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती थी. उस समय ऐसी अटकलें लगाई जाती थीं कि शायद आरती सिद्धार्थ को पसंद करती हैं. लेकिन खुद आरती ने बाद में सिद्धार्थ को अपना दोस्त बता दिया था.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement