एंड टीवी पर जल्द ही बाल शिव, (Baal Shiv) एक पौराणिक शो प्रसारित होने जा रहा है. सीरियल के मुख्य कलाकारों में सिद्धार्थ अरोड़ा, जया भट्टाचार्य, मौली गांगुली और शिव्या पठानिया (Shivya Pathania)जैसे कलाकार शामिल होंगे. अभिनेता कृप सूरी (Krip Suri ) भी इस शो में नजर आने वाले हैं. आजतक संवाददाता ने अभिनेता कृप सूरी से खास बात की है. कृप सूरी ने शो को लेकर कहा कि यह बहुत ही जबरदस्त शो है. साथ उन्होंने अपने रोल को लेकर कहा कि मेरा किरदार काफी चैलेंजिंग है, लेकिन काफी मजा आया. बता दें कि ये भगवान शिव और उनके विभिन्न अवतारों से जुड़ी सारी रोचक कहानियों में से एक कहानी ऐसी है जिसे इससे पहले कभी नहीं दिखाया गया है. अपने किरदार को लेकर कृप सूरी ने क्या कहा. वीडियो देखें.