scorecardresearch
 
Advertisement

Pinjara Khubsurti Ka शो कहने वाला है अलविदा, ऐसे होगा हैप्पी एंडिंग

Pinjara Khubsurti Ka शो कहने वाला है अलविदा, ऐसे होगा हैप्पी एंडिंग

टीवी का पॉपुलर शो 'पिंजरा खूबसूरती का' (Pinjara Khubsurti Ka)बहुत जल्द दर्शकों को अलविदा कहने वाला है और सीरियल में होने वाला है हैप्पी एंडिंग. यानि कि सीरियल में मयूरा और ओंकार की शादी हो जाएगी. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि मयूरा दुल्हन सी सजी हुई काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस मौके पर सास बहू बेटियां (SSB)की टीम ने अभिनेत्री रिया शर्मा(Riya Sharma)से खास बातचीत की. रिया ने आजतक से बात करते हुए बताया कि वो अब तक 8 बार दुल्हन बन चुकी हैं. साथ ही रिया ने अपने मेकओवर से लेकर शो की टीम को लेकर खूब सारी बातें की.

Advertisement
Advertisement