scorecardresearch
 
Advertisement

Hamriwali Good News: रेणुका के जिंदा होने का चलेगा पता, मुकुंद के सामने होगा खुलासा?

Hamriwali Good News: रेणुका के जिंदा होने का चलेगा पता, मुकुंद के सामने होगा खुलासा?

जी टीवी के सीरियल 'हमारी वाली गुड न्यूज' (Hamriwali Good News) में महाट्विस्ट आ गया है, जहां मीरा को पता चल गया है कि मुकुंद की पहली पत्नी रेणुका जिंदा है. वैसे आपको बता दें कि मीरा ने रेणुका को घर में ही रखा है. वहीं दूसरी तरफ मुकुंद को शक हो जाता है, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि मुकुंद के सामने रेणुका का सच का खुलासा कब होता है. वैसे इस एपिसोड की बात करें तो शुरुआत ऋत्विक के साथ होती है जो कहता है कि मैं यह पता नहीं लगा पा रहा हूं कि घूंघट में कौन है. नव्या का कहना है कि यह कठिन नहीं है. मीरा के वेश में रेणुका आती है. वह नीचे गिरती है. देखने के लिए सभी दौड़ पड़ते हैं. मीरा छिप जाती है और देखती रहती है. वह याद करती है कि रेणुका को मुकुंद के साथ जाकर पूजा करने के लिए कहा था. देखें आगे कहानी में क्या-क्या होता है.

Advertisement
Advertisement