scorecardresearch
 
Advertisement

Saina में आसान नहीं था 'उषा' का किरदार निभाना: एक्ट्रेस Meghna Malik

Saina में आसान नहीं था 'उषा' का किरदार निभाना: एक्ट्रेस Meghna Malik

टीवी शो ना आना इस देस लाडो में अम्माजी का लोकप्रिय किरदार निभा चुकीं और हाल ही में हिंदी बायोपिक साइना में नजर आ चुकीं अभिनेत्री मेघना मलिक (Meghna Malik) ने आजतक से खास बातचीत की है. उन्होंने साइना में अपने किरदार को लेकर खुलकर बातें की. मेघना मलिक (Meghna Malik) ने हमसे बात करते हुए बताया कि उषा रानी नेहवाल के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने किस तरह से खुद को तैयार किया. बता दें कि पेरेंट्स डे यानी 25 जुलाई को फिल्म 'साइना' का प्रीमियर जी सिनेमा पर होने जा रहा है. चूंकि साइना के करियर में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान रहा है, इसलिए इस फिल्म को पैरेंट्स डे पर वर्ल्ड प्रीमियर करने का प्लान किया गया है. मेघना को साइना में साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की मां उषा रानी का किरदार उनके दिल के बहुत करीब लगता है. वह कहती हैं, साइना हरियाणा से हैं और मैं भी उसी जगह की हूं, इसलिए वे हमारे बीच जुड़ते हैं. इसके अलावा, एक अथक मां की भावना को पकड़ना वाकई लुभावना था. देखें पूरी खास बातचीत.

Advertisement
Advertisement