scorecardresearch
 
Advertisement

एक्टर इकबाल खान ने बताया- Tumhari Paakhi के सेट पर हुआ खास वाकया

एक्टर इकबाल खान ने बताया- Tumhari Paakhi के सेट पर हुआ खास वाकया

तुम्हारी पाखी (Tumhari Paakhi) सीरियल इंसानी रिश्तों की उलझन एवं प्यार के नाजुक लेकिन जटिल बंधनों को दर्शाता है. ये कहानी शिमला के एक आकर्षक लेकिन स्वार्थी और शक्तिशाली व्यापारी अंशुमन (Iqbal Khan) और खूबसूरत लेकिन सहज एवं अच्छे स्वभाव वाली चितौड़ की टुरिस्ट गाइड पाखी (Shraddha Arya) के इर्द-गिर्द घूमती है. अभिनेता इकबाल खान ने आजतक से बात करते तुम्हारी पाखी (Tumhari Paakhi) के शूटिंग एक्सपीरिएंस को साझा किया. बता दें कि शो में इकबाल खान के किरदार का नाम अंशुमन है. वह एक बहुत ही सफल व्यवसायी हैं, जो अपनी प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के लिए कुछ भी कर सकता है. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement