टेलीविज़न की मशहूर खूबसूरत एक्ट्रेस तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) जल्द ही सब टीवी के चर्चित धारावाहिक 'जिजाजी छत पर है' में धमाल करती नज़र आएंगी. तनाज ईरानी ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनका वहां पर मयूरी का किरदार है, जिसमें वो एक अलग रुप में दर्शकों के सामने दिखेंगी. शो में उनकी एंट्री से सभी दर्शक को एक नया ट्विस्ट देखने मिलेगा. तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) सेट पर जाने के दैरान वहां पर क्या ले जाती हैं और किस तरीके से अपने को फिट और खूबसूरत बनाकर रखती हैं, इन सभी मुद्दों पर उन्होंने खुलकर खूब सारी बातें की. देखें पूरी बातचीत.