scorecardresearch
 

KKK11 : श्वेता तिवारी के फेवरेटिज्म को लेकर उठाए सवाल पर बोलें विशाल, बहुत प्यार करती हैं मुझसे

खतरों के खिलाड़ी 11 शो फेवरेटिज्म को लेकर विवादों में फंस चुका है. टास्क के दौरान श्वेता तिवारी और कंटेस्टेंट ने विशाल के सपोर्ट में आते हुए सवाल किए थे. वहीं कई लोग अब इस ऐपिसोड को देखने हुए चैनल पर अर्जुन को फेवर करने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी और विशाल सिंह
श्वेता तिवारी और विशाल सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्वेता के सपोर्ट पर कहा, थैंक्यू
  • फ्राइंग पैन वाले पोस्ट पर बोले विशाल
  • फिलहाल प्यार नहीं, करियर है विशाल की प्राथमिकता

खतरों के खिलाड़ी 11 को शुरू हुए महज दो हफ्ते ही हुए हैं लेकिन अभी से ही शो को लेकर विवाद शुरू होता नजर आ रहा है. पिछले दिनों टास्क के दौरान श्वेता तिवारी ने विशाल के बजाय अर्जुन बिजलानी को मेडल दे देने पर अपनी नाराजगी जताई थी. 

दरअसल के(K) मेडल के लिए टास्क में भिड़े विशाल और अर्जुन बिजलानी के बीच अर्जुन ने जीत हासिल की. जिसे देख कई कंटेस्टेंट की भौहें तन गईं. दूर खड़े कंटेस्टेंट को लगा कि विशाल ने टास्क अर्जुन से पहले किया है. अर्जुन को के मेडल पहनाने के दौरान श्वेता के चेहरे पर नाराजगी साफ नजर आ रही थी. इस दौराना श्वेता और होस्ट रोहित शेट्टी की थोड़ी नोंक-झोंक भी हुई. 

दिव्यांका से पहले टीवी की इन बहुओं ने खतरों के खिलाड़ी में किए खतरनाक स्टंट्स

जब विशाल ने किया रिएक्ट 

अब इस ऐपिसोड के बाद विशाल ने रिएक्ट करते हुए आजतक को बताया, 'मैं इसमें कुछ नहीं कह सकता हूं क्योंकि उस वक्त तो मैं स्टंट कर रहा था. मुझे स्वीमिंग बिलकुल भी नहीं आती है, तो मेरा सारा ध्यान केवल स्टंट को पूरा करने में लगा हुआ था. मैं तो वहां था भी नहीं कि मैं देख पाता आखिर किसने जल्दी किया है. मॉमा(श्वेता तिवारी) ने अगर कहा है, तो ये उनका प्यार है. वे मुझे बहुत प्यार करती हैं. थैंक्यू सो मच मॉमा लव यू.'

Advertisement

बेटी की स्कूल फीस भरने में असमर्थ हैं ये एक्टर, स्कूल ने बेटी को ऑनलाइन क्लास से निकाला

मधुरिमा के पोस्ट पर भी विशाल ने दिया ये जवाब 

वहीं पिछले हफ्ते विशाल की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली ने भी शो के प्रोमो के दौरान फ्राइंग पैन वाले वीडियो को देखकर हैरान हो गईं. मधुरिमा ने इस पर अपना नाराजगी जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था. जहां उन्होंने दरख्वास्त की थी कि चैनल उनके इस एक्शन का यूं मजाक न बनाएं. बतां दें, बिग बॉस हाउस के पिछले सीजन में विशाल और मधुरिमा के बीच फ्राइंग पैन वाली लड़ाई हुई थी, जिस वजह से शो ने जबरदस्त टीआरपी बटोरी थी. मधुरिमा के इस पोस्ट को लेकर पूछे गए सवाल में विशाल कहते हैं, 'मैं कमेंट करने वाला कोई होता नहीं हूं. हम दोनों अब अलग-अलग पर्सनैलिटी हैं. उनके देखने का नजरिया अलग है. देखिए अब मैं उनकी पोस्ट पर इसलिए कुछ नहीं सकता क्योंकि हमारा कोई रिश्ता-नाता नहीं है.'

लॉकडाउन की वजह से स्टारडम नहीं मिल पाया

रिलेशनशिप को लेकर विशाल कहते हैं, 'फिलहाल वे सिंगल हैं और अभी इसके लिए तैयार भी नहीं है. साथ ही विशाल कहते हैं, मैं यहां अपना करियर बनाने आया हूं. जो मौका मुझे मिला है, उस पर फोकस कर अपने करियर की बेहतरी के लिए काम करना चाहता हूं. इन रिएलिटी शोज ने मुझे पहचान दी है. मैंने सोचा था बिग बॉस से निकलने के बाद एक अलग लेवल का स्टारडम मिलेगा लेकिन लॉकडाउन से हमारी पब्लिसिटी को खत्म कर दिया. बिग बॉस के बाद जो लाइमलाइट और तवज्जो मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिल सकी. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement