75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ है. 132 हस्तियां पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होंगी, इनमें 5 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 110 को पद्मश्री दिया जाएगा. फिल्म जगत से वैजयंतीमाला, चिरंजीवी, मिथुन चक्रवर्ती जैसे नामचीन सितारों को सम्मानित किया जाएगा. इस लिस्ट में भादू लोक गायक रतन कहार का नाम भी अनाउंस किया गया है.
कौन हैं रतन कहार?
88 साल के रतन कहार को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इस सम्मान के लिए रतन कहार को फैंस बधाई दे रहे हैं. भादू लोक गायक रतन पश्चिम बंगाल के बीरभूम से हैं. रतन अपनी कंपोजिशन 'बोड़ो लोकेर बिटी लो' की वजह से फेमस हुए. इसे उन्होंने साल 1972 में लिखा था.
पिछले 60 सालों से वो लोकसंगीत के साथ जुड़े हुए हैं. भादू फेस्टिवल सॉन्ग्स में उन्हें महारत हासिल है. रतन ने 16 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने बचपन में आर्थिक तंगी झेली. वो गरीब परिवार से थे. उन्होंने मजदूरों की फैमिली से आकर लोकगीत जगत में अपना नाम बनाया.
रतन की कंपोजिशन चुराकर घिरे थे बादशाह
रतन की कंपोजिशन 'बोड़ो लोकेर बिटी लो' की हुक लाइन को रैपर बादशाह ने अपने सॉन्ग 'गेंदा फूल' में इस्तेमाल किया है. इसे जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया था. ये सॉन्ग जबरदस्त तरीके से फेमस हुआ था.
बादशाह के इस गाने पर बवाल भी हुआ था. रतन की कंपोजिशन 'बोड़ो लोकेर बिटी लो' को चोरी करने और उन्हें क्रेडिट ना देने पर बादशाह को ट्रोल किया गया था. मामले को तूल पकड़ते देख बादशाह ने बयान जारी कर रतन कहर को क्रेडिट देने के साथ 5 लाख रुपए भी दिए थे.