scorecardresearch
 

शादी के 23 साल बाद पत्नी संगीता से अलग हो रहे साउथ सुपरस्टार विजय! तलाक की चर्चा

थलपति विजय और संगीता ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. देखा गया है कि विजय जब भी किसी इवेंट या फिल्म प्रमोशन का हिस्सा होते हैं तो उनकी पत्नी संगीता उनका सपोर्ट करने के लिए साथ जरूर होती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से फैन्स इस बात को नोटिस कर रहे हैं कि संगीता, विजय साथ नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
X
शलपति विजय, संगीता
शलपति विजय, संगीता

साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय खबरों में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो चर्चा है कि एक्टर, पत्नी से शादी के 23 साल बाद अलग होने जा रहे हैं. दोनों तलाक ले रहे हैं. इनके दो बच्चे हैं- बेटा जेसन और बेटी दिव्या. हालांकि, दोनों में से अबतक किसी की भी ओर से इसपर कन्फर्मेशन नहीं आया है. थलपति विजय अपनी फिल्म Varisu के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों पिछले कुछ समय से अलग रह रहे हैं. 

अलग हो रहे विजय और संगीता!
थलपति विजय और संगीता ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. देखा गया है कि विजय जब भी किसी इवेंट या फिल्म प्रमोशन का हिस्सा होते हैं तो उनकी पत्नी संगीता उनका सपोर्ट करने के लिए साथ जरूर होती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से फैन्स इस बात को नोटिस कर रहे हैं कि संगीता, विजय के साथ नजर नहीं आ रही हैं. कुछ समय पहले एटली की पत्नी प्रिया का बेबी शावर था, उसमें अकेले विजय ही वहां नजर आए थे. इसके अलावा जब Varisu का म्यूजिक लॉन्च हुआ तो भी संगीता गायब थीं. 

सूत्र ने रिपोर्ट्स को बताया 'बेसलेस'
हालांकि, पिंकविला को सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर पता लगा है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. दोनों आज भी साथ हैं. संगीता बच्चों के साथ यूएस हॉलीडे पर गई हुई हैं, इसलिए वह न तो म्यूजिक लॉन्च पर नजर आईं और न ही प्रिया के बेबी शावर में. इसके अलावा वह कुछ रीसेंट इवेंट्स से भी इसीलिए गायब हैं. सूत्र ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, "संगीता और विजय के तलाक की खबरों में एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है. हमें इस बात की जानकारी भी नहीं है कि आखिर ये बातें होनी शुरू कैसे हुईं. यह खबर एकदम बेसलेस है."

Advertisement

बता दें कि संगीता और विजय की मुलाकात एक सेट पर हुई थी. साल था 1996. संगीता, विजय की बहुत बड़ी फैन थीं. वह उनकी कोई भी फिल्म देखने से नहीं चूकती थीं. विजय से मिलने के लिए संगीता यूके से स्पेशली चेन्नई आई थीं. फिल्म 'Poove Unakkaga' में विजय ने काफी अच्छा काम किया था. संगीता ने विजय को डेडीकेटेड एक्टर बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे थे. दोनों के बीच एक फिल्म के सेट पर कुछ समय बातचीत भी हुई, जिसके बाद उनका प्यार परवान चढ़ा. तीन साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली. 

 

Advertisement
Advertisement