तेलुगू स्टार राम चरण के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. 'मगधीरा' और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के स्टार के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. राम चरण की पत्नी उपासना प्रेग्नेंट हैं और कपल अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहा है.
राम चरण के पिता और तेलुगू फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी ने खुद सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर की है. चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लिखी जिसमें भगवान हनुमान की तस्वीर है और साथ में ये खुशखबरी लिखी हुई है. इस तस्वीर में लिखा है, 'श्री हनुमान जी की कृपा से, हमें ये अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं. प्रेम और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी'. चिरंजीवी के इस नोट से ही झलक रहा है कि मेगास्टार को दादा बनने की कितनी खुशी है.
10 साल पहले हुई थी शादी
साउथ के बड़े स्टार्स में से एक राम चरण और उपासना कामिनेनी ने 2012 में शादी की थी. ये कपल शादी के दस साल बाद अपने पहले बेबी के साथ प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी की बात को लेकर इसी साल जुलाई में उपासना काफी चर्चा में थीं. उन्होंने कहा था कि वो अभी बच्चा नहीं करना चाहतीं. उपासना ने कहा था कि उन्होंने रिप्रोड्यूस न करने का फैसला लिया है और लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए.
अपने फैसले के पीछे वजह बताते हुए उपासना ने कहा था, 'लोग कार्बन फुटप्रिंट के बारे में सोचकर चिंता करते हैं, लेकिन अगर यही फुटप्रिंट कम हो जाएं तो आपको ग्लोबल वर्मिंग के बारे में चिंता करने की जरूरत ही नहीं.' 17वें एटीए सम्मलेन में सद्गुरु के सामने ये बयां देते हुए उपासना ने उनसे रिक्वेस्ट भी की थी कि वो उनकी सास को इस फैसले के बारे में समझाएं.
राम चरण ने भी परिवार बढ़ाने को लेकर दिया था बयान
राम चरण ही अपने इंटरव्यूज में ये कहते नजर आते रहे हैं कि अभी उनका परिवार आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. उनका कहना था कि सिनेमा ही उनका पहला प्यार है और मेगास्टार चिरंजीवी का बेटा होने के नाते उनके पास फैन्स को खुश करने की बड़ी जिम्मेदारी है. राम चरण ने ये भी कहा था कि वो परिवार शुरू करने के बाद अपने इस मिशन से भटक सकते हैं. उपासना के भी अपने लाइफ गोल्स हैं, जिन्हें वह पूरा करना चाहती हैं. ऐसे में दोनों ही अभी कुछ साल तक बेबी प्लान करने के बारे में नहीं सोच रहे.
आज की खबर यही बताती है कि कपल ने अब अपना परिवार आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है. तेलुगू और साउथ सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म परिवारों में से एक, कोनिडेला परिवार अब अपनी अगली जेनरेशन में एक नए सदस्य के स्वागत के लिए तैयार है. चिरंजीवी और राम चरण दोनों के फैन्स सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.