बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. रुपाली गांगुली पर्सनल लाइफ को लेकर कंट्रोवर्सी में बनी हुई हैं. सौतेली बेटी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. 'बिहार कोकिला' शारदा सिन्हा ने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली.
'मोहित रैना को महादेव, मुझे दिया रावण का रोल', चमकी एक्टर की किस्मत, बैक-टू-बैक मिला काम
टीवी एक्टर तरुण खन्ना मानते हैं कि उनके सिर पर भगवान का हाथ है, क्योंकि उन्हें लगातार माइथोलॉजिकल किरदार निभाने को मिले.
'मेरी मां के बेडरूम में सोईं...' रुपाली से सौतेली बेटी ने पूछा- क्यों पिता की तीसरी पत्नी बनीं?
रुपाली गांगुली पर्सनल लाइफ को लेकर कंट्रोवर्सी में बनी हुई हैं. सौतेली बेटी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. अश्विन वर्मा की दूसरी शादी से हुई बेटी ईशा ने रुपाली पर निशाना साधा है. उनपर अपने पेरेंट्स का बेडरूम शेयर करने और मां के गहने चुराने का आरोप लगाया है.
करणवीर ने डर में की थी दूसरी शादी, झेला तलाक, बोले- मेल ईगो हैंडल करना नहीं आता
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर करणवीर मेहरा की दो शादियां टूटी हैं. अक्सर उनसे तलाक की वजह पूछी जाती है.
दिवाली 2026-2027 पर हुई रणबीर कपूर की बुकिंग, रामायण लेकर आ रहे हैं नितेश तिवारी
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म ने फैंस का एक्साइटमेंट और एक्सपेक्टेशन लेवल खूब हाई किया हुआ है. इसे देखते हुए रामायण फिल्म के मेकर्स ने डिसाइड किया है कि इसे दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा.
पटना पहुंचा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर, नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार
'बिहार कोकिला' शारदा सिन्हा ने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया है.