टीवी पर आने वाली डबिंग वाली फिल्मों से हिंदी ऑडियंस में अपनी पहचान बनाने वाले अल्लू अर्जुन. तीन साल पहले पहली बार हिंदी में फिल्म लेकर आए थे. उनकी पहली पैन इंडिया रिलीज 'पुष्पा 1: द राइज' हिंदी में सुपरहिट साबित हुई थी.
अब इसका सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' लेकर आ रहे अल्लू अर्जुन हिंदी में तगड़ा भौकाल जमाने जा रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग जमकर चल रही है और इसके ट्रेंड बता रहे हैं कि तेलुगू इंडस्ट्री से आने वाले अल्लू अर्जुन, कई बड़ी हिंदी फिल्मों से बेहतर ओपनिंग के लिए तैयार हैं.
'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग
मंगलवार रात तक 'पुष्पा 2' के सिर्फ हिंदी वर्जन के लिए ही नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में 2 लाख 45 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. फिल्म गुरुवार को रिलीज होनी है, इसलिए बुधवार को इसकी एडवांस बुकिंग तूफानी स्पीड से होगी. पूरी उम्मीद है कि रिलीज से पहले तक नेशनल चेन्स में 'पुष्पा 2' (हिंदी) के लिए करीब 4 लाख टिकट एडवांस में बुक हो चुके होंगे.
2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म 'स्त्री 2' के लिए रिलीज से पहले नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में कुल 3 लाख 92 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी.
50 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्मों में KGF 2, 'एनिमल', 'जवान' और 'पठान' के लिए ये आंकड़ा लगभग 4 लाख या उससे ज्यादा था. यानी एडवांस बुकिंग के ट्रेंड के हिसाब से 'पुष्पा 2' सिर्फ हिंदी में ही पहले दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है. ये बात इसलिए भी पक्की हो जाती है क्योंकि सैकनिल्क के अनुसार मंगलवार तक, एडवांस बुकिंग से 'पुष्पा 2' का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन ही 24 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. इसलिए 'पुष्पा 2' से गुरुवार को 50-55 करोड़ की रेंज में ओपनिंग की उम्मीद बड़े आराम से की जा सकती है.
अल्लू अर्जुन को मिलेगा देसी हिंदी दर्शकों से बड़ा सरप्राइज
एक और फैक्टर ऐसा है जो 'पुष्पा 2' की ओपनिंग को और भी ज्यादा बड़ा बनाने वाला है. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म जबरदस्त मास फिल्म है. ये छोटे कस्बों और सिंगल स्क्रीन्स पर बहुत भीड़ जुटाएगी. बिहार,बंगाल, उड़ीसा, गुजरात के थिएटर्स में जहां 'जवान' जैसी फिल्म ने तगड़ी पैठ बनाई थी, वहां 'पुष्पा 2' शाहरुख की फिल्म से बड़ा नहीं तो कम से कम, बराबरी की कमाई कर सकती है.
इन मार्केट्स में बॉलीवुड में बनने वाली सारी हिंदी फिल्में भी बहुत खास कमाल नहीं कर पातीं. ऐसे में यहां से 'पुष्पा 2' को मिलने वाली कमाई सबसे ज्यादा सरप्राइज करेगी. ऊपर से एक बहुत बड़ा फैक्टर है टिकट के दाम. 'पुष्पा 2' के टिकट प्राइस, किसी भी थिएटर के नॉर्मल टिकट प्राइस से थोड़े ज्यादा महंगे हैं. इसलिए अल्लू अर्जुन की दूसरी पैन इंडिया रिलीज को हिंदी में धमाकेदार शुरुआत मिल सकती है और अगर फिल्म दर्शकों को भा गई तो पहले ही दिन फिल्म की कमाई 60-65 करोड़ तक, या उससे भी आगे जा सकती है.
हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग
हिंदी में पहले दिन कमाई के सबसे बड़े रिकॉर्ड देखें तो सबसे ऊपर सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम आता है. पिछले साल की उनकी ब्लॉकबस्टर 'जवान' ने पहले दिन सिर्फ हिंदी में ही 65.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट कुछ इस तरह है:
1. जवान- 65.5 करोड़ रुपये
2. स्त्री 2- 55.40 करोड़ रुपये
3. पठान- 55 करोड़ रुपये
4. एनिमल- 54.75 करोड़ रुपये
5. KGF 2- 53.95 करोड़ रुपये
'पुष्पा 2' का हाइप और अल्लू अर्जुन का भौकाल जोड़ दें तो 5 दिसंबर को ये फिल्म इस लिस्ट में एंट्री करने के लिए तैयार तो पूरी तरह से नजर आ रही है. अब बस ये देखना बाकी है कि इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन की फिल्म, कितनी फिल्मों को पीछे छोड़ती है.