scorecardresearch
 

Film Wrap: 'फिक्स' था प्रियंका चोपड़ा का मिस वर्ल्ड बनना! एक्ट्रेस ने दिखाए स्ट्रैच मार्क्स

प्रियंका की मिस वर्ल्ड जीत पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. दावा है कि ये जीत फिक्स थी. जाह्नवी कपूर ने 65 करोड़ का बंगला खरीदा है. चारु असोपा ने करण मेहरा संग अफेयर का सच बताया है. उर्वशी ढोलकिया ने स्ट्रैच मार्क्स दिखाते हुए बिकिनी फोटोज शेयर किए हैं. जानें एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में और क्या क्या हुआ.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा-उर्वशी ढोलकिया
प्रियंका चोपड़ा-उर्वशी ढोलकिया

प्रियंका चोपड़ा की मिस वर्ल्ड जीत पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. दावा है कि ये जीत फिक्स थी. जाह्नवी कपूर ने 65 करोड़ का बंगला खरीदा है. चारु असोपा ने करण मेहरा संग अफेयर का सच बताया है. उर्वशी ढोलकिया ने स्ट्रैच मार्क्स दिखाते हुए बिकिनी फोटोज शेयर किए हैं. जानते हैं एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में और क्या क्या हुआ.

प्रियंका चोपड़ा की मिस वर्ल्ड जीत को इंडियन स्पॉन्सर ने किया था 'फिक्स'! पूर्व मिस बारबाडोस बोलीं- 'उसे अपने बेड पर नाश्ता मिलता था'
 

प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट जीता था. अब प्रियंका की जीत पर एक बड़ा सवाल उठ रहा है और इसकी वजह है पूर्व मिस बारबाडोस, लीलानी मैककॉने (Leilani McConney) के आरोप. प्रियंका के साथ ही मिस वर्ल्ड 2000 की रेस में रहीं लीलानी अब एक यूट्यूबर हैं. उन्होंने अपने एक वीडियो में, 2000 के मिस वर्ल्ड पेजेंट में प्रियंका की जीत को 'फिक्स' बताया है और गंभीर आरोप लगाए हैं.

Karan Mehra संग अफेयर से Charu Asopa का इनकार, बताया क्यों बनाया था रोमांटिक वीडियो? Rajeev Sen पर भड़कीं
 

चारु असोपा के लगाए धोखेबाजी के आरोप पर पलटवार करते हुए राजीव ने उनके एक्टर करण मेहरा संग अफेयर होने का दावा किया. चारु ने राजीव सेन के आरोपों पर रिएक्ट किया है. वे कहती हैं- जब किसी पुरुष के पास कुछ नहीं होता तो उसके लिए महिला के चरित्र को खराब करना आसान हो जाता है. चारु ने बताया कि पुरुषों को पता होता है एक महिला को क्या चीज सबसे ज्यादा इफेक्ट करती है. राजीव के पास उन्हें नीचा दिखाने का और कोई रास्ता नहीं बचा था इसलिए इतना नीचे गिर गए कि उनपर अफेयर का इल्जाम लगाया.

Advertisement

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: अर्चना ने लगाया बिग बॉस पर चोरी का आरोप, सलमान ने लगाई क्लास
 
इस वीकेंड का वार भी सलमान, कुछ सदस्यों की जमकर क्लास लेने वाले हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शालीन भनोट का है. स्टेज पर आते ही सलमान, शालीन से कहते हैं कि 'आपका चिकन... चिकन इतना हो गया. टास्क शुरू होने से पहले. रात को सोने से पहले. बिग बॉस आप ये सब भेज क्यों रहे हो. मैं तो कहता हूं कि ये भी बंद कर दो. आपका फोकस ट्रॉफी पर होना चाहिये ना कि चिकन पर.' शालीन को डांट लगाने के बाद सलमान, अर्चना गौतम पर आते हैं. 

शाहरुख खान ने दिया 'पठान' के सीक्वल का हिंट, बोले- 'दुआ करो कि हम जल्दी काम शुरू करें'
 
शाहरुख ने अपने बर्थडे पर मुंबई में एक खास फैन इवेंट भी अटेंड किया और अपने चाहने वालों को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया. इसी सिलसिले में अपने फैन्स को शाहरुख ने कहा, 'आप लोग दुआ करो कि पठान का सीक्वल बन जाए. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि सबको ये (पठान) पसंद आए. हम सबने फिल्म पर बहुत मेहनत की है. और दीपिका, जॉन, सिद्धार्थ आनंद और आदी (आदित्य चोपड़ा) के लिए भी. मैं उम्मीद करता हूं, आप दुआ करें कि फिल्म इतनी अच्छी लगे और दूसरे पार्ट भी आए, ताकि हम जल्दी से सीक्वल पर काम कर सकें.' 

Advertisement

जाह्नवी कपूर ने खरीदा 65 करोड़ का बंगला, स्टाम्प ड्यूटी के लिए चुकाई मोटी रकम, ऐसी है चर्चा
 
जाह्नवी कपूर ने बांद्रा में अपार्टमेंट खरीदा है, उसकी दो फ्लोर अपने नाम से ली हैं. बताया जा रहा है कि यह अपार्टमेंट Kubelisque बिल्डिंग में हैं. बांद्रा वेस्ट पाली हिल इसकी लोकेशन बताई जा रही है. जाह्नवी कपूर का यह डूप्लेक्स अपार्टमेंट 8,669 स्क्वायर फीट एरिया में बना हुआ बताया जा रहा है. इसका कारपेट एरिया 6,421 स्क्वायर फीट है. रियल स्टेट पोर्टल Indextap.com पर डॉक्यूमेंट्स में जानकारी दी है कि 12 अक्टूबर को इस घर का जाह्नवी कपूर ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जाह्नवी कपूर ने 3.90 करोड़ रुपये की हैवी स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है. साथ ही इसमें रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है. 

43 साल की Urvashi Dholakia बिकिनी पहन पूल में उतरीं, फ्लॉन्ट किए स्ट्रैच मार्क्स, Photos
 
43 साल में भी उर्वशी ढोलकिया स्टनिंग दिखती हैं. एक्ट्रेस ने स्विमिंग पूल में एंजॉय करते हुए अपनी कैंडिड फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं. तस्वीरों में वे बिकिनी में नजर आ रही हैं. उर्वशी की इन बिकिनी फोटोज की सबसे खास बात ये है कि उनके स्ट्रैच मार्क्स साफ नजर आ रहे हैं. मगर एक्ट्रेस बिना हिचके फुल कॉन्फिडेंस के साथ पोज देती दिखीं. उर्वशी एक्वा ब्लू बिकिनी में प्राइड के साथ स्ट्रैच मार्क्स फ्लॉन्ट कर रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement