
टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया जितनी बिंदास स्क्रीन पर दिखती हैं, उतनी ही बेबाक वे ऑफस्क्रीन भी हैं. कोमोलिका का रोल कर मशहूर हुईं उर्वशी का ग्लैमरस अंदाज हिट है. 43 साल में भी उर्वशी स्टनिंग दिखती हैं. एक्ट्रेस ने स्विमिंग पूल में एंजॉय करते हुए अपनी कैंडिड फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं. तस्वीरों में वे बिकिनी में नजर आ रही हैं.
उर्वशी ने दिखाए स्ट्रैच मार्क्स
उर्वशी की इन बिकिनी फोटोज की सबसे खास बात ये है कि उनके स्ट्रैच मार्क्स साफ नजर आ रहे हैं. मगर एक्ट्रेस बिना हिचके फुल कॉन्फिडेंस के साथ पोज देती दिखीं. उर्वशी एक्वा ब्लू बिकिनी में प्राइड के साथ स्ट्रैच मार्क्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. फोटोज के साथ उर्वशी ने स्ट्रॉन्ग मैसेज देते हुए तगड़ा कैप्शन भी साझा किया है. जिसमें उर्वशी ने बताया कैसे महिलाओं को हमेशा उनकी अपीयरेंस, कपड़ों और बिहेवियर के लिए जज किया जाता है. पर उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की. हमेशा उसी तरह जिंदगी जी जैसे वो जीना चाहती थीं.

उर्वशी का स्ट्रॉन्ग मैसेज
उर्वशी ने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद महिला के शरीर में काफी बदलाव होते हैं लेकिन इस चीज पर हर किसी को प्राउड करना चाहिए. वे लिखती हैं- ना जाने कितने समय से महिलाओं को जज किया जा रहा है. वे कैसे दिखती हैं, क्या पहनती हैं और कैसे बिहेव करती हैं. पिक्चर परफेक्ट होने का दबाव कुछ ऐसा है जिसे मैंने हर कदम पर टाला है. क्योंकि एक महिला होने के नाते मुझे अपने जैसा होने का अधिकार है. जो मैं चाहूं हूं उसे पहनूं, जो चाहूं वो करूं, अपने जीवन को वैसा जीऊं जैसा मैं चाहूं.

''मेरी गरिमा और स्वाभिमान किसी और ने नहीं मैंने ही कमाया है. मुझे किसी मान्यता की आवश्यकता नहीं है. हमारा शरीर हर गुजरते दिन के साथ बदलता है और हमें हमारे शेप और साइज के लिए जज करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एक महिला वो है जहां से जीवन की उत्पत्ति होती है. यही वो सबसे बड़ी संपत्ति है जिसका मालिक होने की मुझे बेहद खुशी है.''
उर्वशी ढोलकिया के बोल्ड अंदाज के साथ उनका महिलाओं के नाम लिखा गया मजबूत कैप्शन लोगों को पसंद आ रहा है. यूजर्स ने उर्वशी ढोलकिया की जमकर तारीफ की है.