scorecardresearch
 

Film wrap: RRR को तमिल फिल्म बताने पर प्रियंका हुई थीं ट्रोल, अब दिया जवाब, 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 बनना मुश्किल

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा ने RRR फिल्म को तमिल फिल्म कह दिया था, जिसके बाद वह ट्रोल होने लगी थीं. अब एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने सफाई दी है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो 'ब्रह्मास्त्र' के ओरिजिनल क्रिएटर्स धर्मा प्रोडक्शन्स यानी करण जौहर और डिज्नी ने इसे बनाने से हाथ खींच लिये हैं. 

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. प्रियंका ने कहा, 'मैं कुछ भी करूं लोग उसमें कोई ना कोई गलती निकालने की कोशिश करते ही हैं. मुझे लगता है कि लोगों को इसमें मजा आता है. मैं पहले खुलकर बात किया करती थी. लेकिन अब मैं सोच-समझकर बोलती हूं क्योंकि मैं अपने परिवार के बारे में सोचती हूं. आप जिंदगी में जितनी ऊंची उड़ान भरते हो, उतने ही लोग आपको नीचे गिराने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस बीच मेरे पास मेरी परिवार, दोस्तों और फैंस का प्यार और सपोर्ट भी है. मैं उनपर फोकस करना पसंद करती हूं.' इसके अलावा 'ब्रह्मास्त्र' के आगे के पार्ट्स को ड्रॉप कर दिया है. ऐसे में अयान फिल्म को जिओ स्टूडिओ लेकर पहुंचे. अगर ये डील फाइनल हो जाती है तो 'ब्रह्मास्त्र' के किरदारों के स्पिन ऑफ भी आ सकते हैं.

हिजाब नहीं पहना-कराया न्यूड फोटोशूट, कौन है इरफान खान की ये हीरोइन, जिसकी ईरान में एंट्री बैन?
कई हॉलीवुड मूवीज में गोलशिफतेह ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वर्कफ्रंट पर हिट गोलशिफतेह अक्सर विवादों में रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस की उनके होम प्लेस यानी ईरान में एंट्री बैन है. एक्ट्रेस ने फ्रेंच मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था. इसे लेकर ईरान में काफी हंगामा मचा था. 

प्रियंका चोपड़ा ने RRR को बताया तमिल फिल्म, हुईं ट्रोल तो बोलीं- लोग तो मेरी गलती ढूंढते हैं
प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड स्टार Dax Shepard के पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट में शिरकत की. यहां होस्ट डैक्स ने RRR को बॉलीवुड फिल्म बताया था. इसपर उन्हें ठीक करते हुए प्रियंका ने कहा कि ये एक तमिल फिल्म है. अपने गलत जवाब के चलते प्रियंका चोपड़ा को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अब एक्ट्रेस ने इसपर बात की है.

Advertisement

आर्यन, इब्राहिम संग डेटिंग की अफवाहों पर पलक से श्वेता ने किया था दो टूक सवाल
पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में अपनी डेटिंग अफवाहों पर खुलकर बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने मां श्वेता तिवारी के रिएक्शन के बारे में भी बताया. कहा कि जब श्वेता ने ये खबरें पलक के बारे में पढ़ीं तो उन्होंने क्या सवाल किया था. 

'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 बनना मुश्किल, धर्मा-डिज्नी ने पीछे खींचे हाथ, अंबानी परिवार के भरोसे अयान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो 'ब्रह्मास्त्र' के ओरिजिनल क्रिएटर्स धर्मा प्रोडक्शन्स यानी करण जौहर और डिज्नी ने इसे बनाने से हाथ खींच लिये हैं. दोनों ने 'ब्रह्मास्त्र' के आगे के पार्ट्स को ड्रॉप कर दिया है. ऐसे में अयान फिल्म को जिओ स्टूडिओ लेकर पहुंचे. अगर ये डील फाइनल हो जाती है तो 'ब्रह्मास्त्र' के किरदारों के स्पिन ऑफ भी आ सकते हैं.

थाला से लेकर थलपति तक, क्यों तमिल सुपरस्टार्स को इन नामों से बुलाते हैं? जनता का प्यार ही नहीं मार्केटिंग भी है वजह!
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हर बड़े स्टार के नाम के साथ आपको कोई न कोई टाइटल लगा मिल जाएगा. कोई सुपरस्टार है, कोई थलपति तो कोई चियान. लेकिन किसी भी स्टार को ये टाइटल यूं ही नहीं मिल जाते. हर टाइटल के पीछे का कुछ फंडा है, कोई कहानी है. आइए बताते हैं बड़े तमिल स्टार्स के टाइटल्स की पूरी कहानी.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement