scorecardresearch
 

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' ने USA में तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड, की पठान-जवान से ज्यादा कमाई

'कल्कि 2898 AD' जिस तरह कमाई कर रही है, ये जल्दी ही इंडिया की अगली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन जाएगी. ओवरसीज मार्किट में भी प्रभास की फिल्म एक नया ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है, जिसका असल साइज अगले दो हफ्तों में पता चल जाएगा.

Advertisement
X
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास

सुपरस्टार प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' ने थिएटर्स में जो धमाका किया है, उसकी चर्चा हर तरफ है. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पॉजिटिव रिव्यूज और जनता के दमदार वर्ड ऑफ माउथ के दम पर पहले ही दिन से जमकर थिएटर्स में भीड़ जुटाई. 

दर्शकों ने भी अपनी तरफ से इंडियन माइथोलॉजी से जुड़ी साइंस-फिक्शन कहानी लेकर आई 'कल्कि 2898 AD' को जमकर प्यार दिया है, जिसका कमाल फिल्म की कमाई पर नजर आ रहा है. प्रभास की फिल्म ने सिर्फ 4 दिन में वर्ल्डवाइड 555 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर डाला. 

इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 4 ही दिन में 309 करोड़ रुपये हो चुका है, जिसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई ही 111.5 करोड़ है. लेकिन सिर्फ इंडिया ही नहीं विदेशी मार्किट में भी 'कल्कि 2898 AD' ने कमाई के रिकॉर्ड बनाए हैं.

ओवरसीज मार्किट में प्रभास का जलवा
'कल्कि 2898 AD' से प्रभास ने एक बहुत बड़ा कमाल कर डाला है. इस फिल्म ने 2024 में सबसे बड़ा ओवरसीज कलेक्शन करने वाली इंडियन फिल्म, 'फाइटर' को पहले 3 दिन में ही पीछे छोड़ दिया था. अब वीकेंड की कमाई से 'कल्कि 2898 AD' ने, ओवरसीज मार्किट के किंग शाहरुख खान की फिल्मों को पछाड़ दिया है. 

Advertisement

2024 की शुरुआत में आई ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने 12 मिलियन डॉलर (100 करोड़ रुपये से ज्यादा) का कुल ओवरसीज कलेक्शन किया था. इसे 'कल्कि 2898 AD' ने पहले 3 दिन में ही 13 मिलियन डॉलर (108 करोड़ से ज्यादा) की कमाई के साथ पार कर दिया था.  

इंडियन फिल्मों का सबसे बड़ा ओवरसीज वीकेंड कलेक्शन 
प्रभास का स्टारडम और 'कल्कि 2898 AD' डायरेक्टर नाग अश्विन की स्टोरीटेलिंग का कमाल सिर्फ 'फाइटर' तक ही नहीं रुका. वीकेंड कलेक्शन के मामले में प्रभास की फिल्म ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है. और यही नहीं, 'कल्कि 2898 AD' ने खुद प्रभास की ग्रैंड हिट 'बाहुबली 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

वीकेंड कलेक्शन से ही 'कल्कि 2898 AD' ने नए ओवरसीज रिकॉर्ड बनाए हैं. रिलीज के बाद से अबतक प्रभास की लेटेस्ट फिल्म ने 17.77 मिलियन डॉलर (147.7 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया है, जिसमें USA और कनाडा में फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 11.2 मिलियन डॉलर है. यानी लगभग 92.63 करोड़ रुपये. 

जबकि USA/कनाडा में अबतक सबसे बड़े वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड शाहरुख 'बाहुबली 2' के नाम था. 2017 में आई प्रभास की ही इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 10.43 मिलियन डॉलर, यानी आज के हिसाब से करीब 87 करोड़ का कलेक्शन किया था. इंडिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल स्टार माने जाने वाले शाहरुख खान की पिछले साल आई ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पठान' और 'जवान' को भी 'कल्कि 2898 AD' ने पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement

अब USA/कनाडा में इंडियन फिल्मों के टॉप 5 वीकेंड कलेक्शन की लिस्ट इस तरह है:

1. कल्कि 2898 AD- 11.2 मिलियन डॉलर (92.63 करोड़ रुपये)
2. बाहुबली 2- 10.43 मिलियन डॉलर (87 करोड़ रुपये)
3. RRR- 9.5 मिलियन डॉलर (79.28 करोड़ रुपये)
4. पठान- 9.49 मिलियन डॉलर (79.19 करोड़ रुपये)
5. जवान- 7.49 मिलियन डॉलर (62.50 करोड़ रुपये)

'कल्कि 2898 AD' जिस तरह कमाई कर रही है, ये जल्दी ही इंडिया की अगली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन जाएगी. ओवरसीज मार्किट में भी प्रभास की फिल्म एक नया ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है, जिसका असल साइज अगले दो हफ्तों में पता चल जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement