सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में बहुत कुछ देखने को मिला. खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा शो में वापसी कर रहे हैं. और वो अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी भी छीनने के फिराक में हैं. शो का प्रोमो जारी किया गया जहां से मस्ती होती दिखी, हालांकि सिद्धू शो में गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले हैं. वहीं कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने गुड न्यूज सुनाई है. वो मां बनने वाली हैं. रूही ने पति के बर्थडे पर ये सरप्राइज दिया. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती वीडियो शेयर की.
रुपाली के बेटे को नाजायज बुलाने पर मांगी माफी, सौतेली बेटी हुई इमोशनल, पिता पर भड़की
रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने इंस्टा पर 13 मिनट लंबा वीडियो शेयर कर अपना पक्ष रखा. पिता अश्विन को पोस्ट डेडिकेट कर खरी खोटी सुनाई है. ईशा ने बताया बेटी होने के नाते अपनी आवाज उठा रही हैं. 26 साल की होने पर भी बचपन के घाव उनके दिल पर हैं. बात करते हुए वो इमोशनल हुईं. रुपाली और पिता को उनके जिंदगी के असली बुली होने का टैग दिया. एक इंटरव्यू ने ईशा ने रुपाली के बेटे रुद्रांश को उनकी नाजायज औलाद बताया था.
रैना परिवार की बहू बनेगी कपूर खानदान की लाडली? रिश्ता कंफर्म! फ्लॉन्ट किया BF का नाम
फिल्ममेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बनी रहती हैं. खुशी कपूर का नाम लंबे समय से एक्टर वेदांग रैना संग जुड़ रहा है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. हालांकि, खुशी और वेदांग ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है, लेकिन खुशी की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर वेदांग संग उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है.
5 साल बाद कपिल के शो में लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, छिनी अर्चना की कुर्सी? बोलीं- कब्जा कर लिया
कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी लगता है खतरे में है, क्योंकि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में अब नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई है. नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी समेत कपिल शर्मा के शो में पहुंच गए हैं. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो से वीडियो शेयर किया है. 5 साल के लंबे इंतजार के बाद कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू को देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं, तो वहीं कई लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं.
'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस ने दी गुड न्यूज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, शादी के 5 साल बाद बनेगी मां
टीवी शो 'कुंडली भाग्य' फेम रूही चतुर्वेदी मां बनने वाली हैं. इसका ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया. रूही ने पति शिवेंद्र के बर्थडे पर फैंस को ये सरप्राइज दिया और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया. रूही वीडियो में स्विमिंग पूल की तरफ मुंह करके खड़ी है और उनके पति शर्टलेस उनके पास आते हैं और जमीन पर बैठते हैं. उनके बैठते ही एक्ट्रेस भी पलट जाती हैं और अपनी शर्ट को पीछे की तरफ करके अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं.
'जुबां केसरी' के लिए ट्रोलिंग, मीम बनने पर अजय को आता है गुस्सा? सिंघम ने दिया जवाब
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों खूब चमक रहे हैं. थिएटर्स में अजय की लेटेस्ट फिल्म 'सिंघम अगेन' जमकर बिजनेस कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. उनका सिंघम अवतार जनता में एक बार फिर से खूब पॉपुलर हो रहा है. अजय का एक और अवतार है जो हमेशा चर्चा में बना रहता है. उनके इस अवतार ने सोशल मीडिया को खूब मीम्स दिए हैं. ये है उनका 'जुबां केसरी' अवतार. दरअसल, अजय एक इलाइची ब्रांड की ऐड करते हैं जिसकी ये टैगलाइन है. इस ऐड में उनके साथ शाहरुख खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी नजर आ चुके हैं.