scorecardresearch
 

Katrina Kaif के गाने पर Namrata Malla का पावरफुल डांस, देख कर फैंस भी हैं हैरान

अब तक हमने नम्रता मल्ला के लिये डांस सिर्फ एक कला, बल्कि जिंदगी है जिससे उनकी सांसें चल रही हैं. नम्रता मल्ला डांस के लिये किस कदर क्रेजी हैं. इसकी झलक आप उनके डांसिंग वीडियोज में देख सकते हैं.

Advertisement
X
नम्रता मल्ला
नम्रता मल्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नम्रता मल्ला डांस वीडियो
  • कटरीना के गाने पर नम्रता ने मटकाई कमर

Namrata Malla Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की चंद ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार नम्रता मल्ला (Namrata Malla) अपनी सिजलिंग अदाओं से हर किसी को दीवाना बनाती जा रही हैं. बीते कुछ महीनों में नम्रता मल्ला ने अपने हुनर से साबित कर दिया है कि वो आने वाले समय में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होने वाली हैं. नम्रता सिर्फ स्टाइल के मामले में ही नहीं, बल्कि डांस में भी नंबर वन हैं. 

कटरीना के गाने पर नम्रता का डांस
जो लोग नम्रता मल्ला को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, उन्हें पता ही होगा कि वो एक अच्छी बेली डांसर भी हैं. जिन्हें नहीं पता होगा, उन्हें अब पता चल गया होगा. हां, जी नम्रता सिर्फ अपने बोल्ड लुक से ही लोगों के होश नहीं उड़ातीं, बल्कि अपने बेली डांस से भी लोगों के दिल Kill करना जानती हैं. यकीन नहीं होता ना, तो उनका ये डांसिंग वीडियो देख लो. 

आंख में आंसू, चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ Mahima Chaudhary ने कराया फोटोशूट, Video

चिकनी चमेली पर नम्रता मल्ला का डांल-

अब तक हमने नम्रता मल्ला के लिये डांस सिर्फ एक कला, बल्कि जिंदगी है जिससे उनकी सांसें चल रही हैं. नम्रता मल्ला डांस के लिये किस कदर क्रेजी हैं. इसकी झलक आप उनके डांसिंग वीडियोज में देख सकते हैं. फिलहाल उन्होंने कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के चिकनी चमेली गाने (Chikni Chameli Song) पर धमाकेदार डांस करके दिखाया है. वीडियो में बॉलीवुड सॉन्ग पर उनके किल करने वाले डांस मूव्स देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

पहले मचाया बवाल अब लाए 'सुनामी', Akshara Singh-Khesari Lal Yadav की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा

इसी हुनर की वजह से नम्रता मल्ला को तमिल फिल्म में आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला है. कुछ वक्त पहले ही नम्रता ने सोशल मीडिया पोस्ट करके ये गुड न्यूज फैंस से शेयर की थी. नम्रता मल्ला के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म सॉन्ग को लेकर बेहद एक्साइटेड भी हैं. वो जिस तरह से धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैें और फैंस सपोर्ट कर रहे हैं. वो सच में बेहद तारीफे-ए-काबिल है. 

Advertisement
Advertisement