भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी उनके फैंस के लिये नया गाना लेकर आ चुकी है. खेसारी लाल और अक्षरा का न्यू सॉन्ग ‘सुनामी’ (Tsunami) रिलीज हो चुका है. अक्षरा और खेसारी के ‘सुनामी’ गाने को लेकर पहले ही काफी बज बना हुआ था. वहीं अब गाना रिलीज होते ही फैंस की जुबान पर चढ़ने लगा है.
खेसारी-अक्षरा का न्यू सॉन्ग
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह दोनों ही इंडस्ट्री के पावरफुल स्टार्स में शुमार हैं. इसलिये दोनों जब मिलकर कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो उसमें सफल जरूर होते हैं. जैसे कि ‘बवाल करेंगे’ (Bawal Karenge) और ‘पानी पानी’ (Paani Paani) गाने को ही ले लीजिये. खेसारी और अक्षरा के दोनों ही गानों को यूट्यूब पर जबरदस्त व्यूज मिले. इसके बाद अब ये जोड़ी सुनामी लेकर इंटरनेट पर गदर मचाने आ गये हैं.
बंद कमरे में इस एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए Pawan Singh, यूजर्स बोले- नजरिया ना लगे
अब आते हैं मुद्दे पर और गाने की बात करते हैं. खेसारी लाल और अक्षरा सिंह स्टारर इस गाने को सलीम सुलेमान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. म्यूजिक वीडियो में अक्षरा कातिलाना लुक से लोगों के दिलों में सुनामी लाती दिख रही हैं. एक तरफ अक्षरा की अदाएं हैं और दूसरी ओर खेसारी लाल वेस्टर्न लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
'निकम्मा' हुआ Monalisa का दिल, Shilpa Shetty के गाने पर झूमती नजर आईं भोजपुरी क्वीन
म्यूजिक वीडियो में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल दोनों ही काफी मस्त अंदाज में दिखाई दे रहे है. इन्हें साथ में देख कर पता चल रहा है कि अब ये सिर्फ एक्ट नहीं करते, बल्कि साथ में उसे एंजॉय भी करते हैं. इसलिये स्क्रीन पर इतनी अच्छी केमिस्ट्री ऊभर कर सामने आती है. इस गाने को अक्षरा और खेसारी ने ही अपनी आवाज दी है. इसके अलावा इसके म्यूजिक कंपोजर सलीम-सुलेमान (Salim Sulaiman) हैं. वहीं गाने के लिरिक्स सुरजीत यादव, श्रद्धा पंडित और अदित्य काल्वे के हैं.
अक्षरा और खेसारी लाल का नया गाना सुनने के बाद कहना ही पड़ेगा कि ये जोड़ी हिट है बॉस.