scorecardresearch
 

Kuberaa Trailer: धनकुबेरों की तिजोरी में सेंध लगाने वाले भिखारी बने धनुष, दमदार कहानी के साथ आमिर की फिल्म से लेंगे टक्कर

धनुष के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे दमदार कलाकार भी 'कुबेर' का हिस्सा हैं. ट्रेलर में फिल्म के प्लॉट का कुछ इशारा भर किया गया है और किरदारों की झलक दिखाई गई है. इन इशारों को जोड़ने पर जो कहानी बन रही है, वो किसी भी सिनेमा फैन को अपील करने का भरपूर दम रखती है.

Advertisement
X
'कुबेर' ट्रेलर: भिखारी के रोल में धनुष लग रहे दमदार
'कुबेर' ट्रेलर: भिखारी के रोल में धनुष लग रहे दमदार

साउथ के पॉपुलर स्टार्स में गिने जाने वाले धनुष अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. शुक्रवार को उनकी नई फिल्म 'कुबेर' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में धनुष एक भिखारी का रोल कर रहे हैं और उनका फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही लोगों में फिल्म की कहानी जानने की काफी जिज्ञासा थी. 

अब 'कुबेर' का ट्रेलर आ गया है जिसे देखने के बाद इस फिल्म में आपकी दिलचस्पी और बढ़ जाएगी. धनुष के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे दमदार कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. 'कुबेर' के ट्रेलर में फिल्म के प्लॉट का कुछ इशारा भर किया गया है और किरदारों की झलक दिखाई गई है. इन इशारों को जोड़ने पर जो कहानी बन रही है, वो किसी भी सिनेमा फैन को अपील करने का भरपूर दम रखती है. 

दौलत का नशा और पैसों के लालच में ईमान का सौदा 
'कुबेर' का ट्रेलर जानेमाने तमिल एक्टर हरीश पेरादी से शुरू होता है जो एक पॉलिटिशियन के रोल में नजर आ रहे हैं. जिम सर्भ का रोल किसी सुपर-रईस उद्योगपति जैसा है. जहां हरीश ट्रेलर में ऑयल (पेट्रोलियम) के बिजनेस का जिक्र करते हुए इसे 'कुबेर का खजाना' बता रहे हैं, वहीं जिम को वो खजाना चाहिए. 

Advertisement
'कुबेर' के ट्रेलर में नागार्जुन (क्रेडिट: यूट्यूब)

इसके बाद कहानी में एंट्री होती है नागार्जुन की, जो किसी बड़े सरकारी अधिकारी जैसे रोल में हैं. ट्रेलर से लगता है कि उनकी कोई पर्सनल जरूरत या एम्बिशन है जिसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत है. इसे पूरा करने के लिए वो भ्रष्ट नेताओं और उद्योगपतियों के नेक्सस से जुड़ जाते हैं. 'कुबेर' में नजर आ रहा ये नेक्सस शायद भिखारियों को अपना कालाधन ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. 

सत्ताधारी कुबेरों को गच्चा देते एक भिखारी की कहानी
कुछ साल पहले इस तरह के केस सामने आए थे जिसमें भिखारियों की पहचान इस्तेमाल करके, उनके बैंक खाते बनाए गए थे. उन खातों को लोगों से फ्रॉड करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. मामले की जांच कर रहे अधिकारी फ्रॉड का पता लगाते हुए जबतक एक खाते तक पहुंचते तबतक सारे पैसे देश के किसी दूसरे कोने के बैंक अकाउंट में पहुंच जाते. 'कुबेर' का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता है कि इस कहानी में भी अवैध तरीकों से जुटाए गए पैसे ऐसी ही किसी ट्रिक के जरिए ठिकाने लगाए जा रहे हैं.  

'कुबेर' के ट्रेलर में धनुष, रश्मिका मंदाना (क्रेडिट: यूट्यूब)

यहां कहानी से धनुष का कनेक्शन जुड़ता है. धनुष इस कहानी में एक भिखारी, देवा के रोल में हैं और 'कुबेर' का ट्रेलर देखकर लगता है कि नागार्जुन उनके प्रति दया दिखाते हुए उन्हें कुछ बड़े कामों के लिए ट्रेनिंग देते हैं. शायद रश्मिका मंदाना इस कहानी में नागार्जुन के लिए काम कर रही हैं या उनका किरदार किसी ट्रेनर टाइप का है, जो नेक्सस और भिखारियों के बीच का कनेक्शन है. 'कुबेर' की कहानी में ट्विस्ट ये है कि देवा सबकी उम्मीद से ज्यादा स्मार्ट निकल जाता है. 

Advertisement

शायद देवा, काले कामों से कमाई कर रहे इन धनकुबेरों के पैसों में से एक बड़ा अमाउंट अपने खाते में दबा चुका है. या फिर उसके पास इन सभी का कोई बड़ा राज है और वो गायब हो जाता है. यानी एक भिखारी का शातिरपना कई बड़े पावरफुल लोगों के लिए खतरा बन चुका है.

'कुबेर' के ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

नागार्जुन अब देवा को किसी भी शर्त पर खोजने निकले हैं. उनके पीछे नेक्सस के लोगों की पूरी पॉलिटिकल और फाइनेंसियल पावर है. मगर देवा के पक्ष में सबसे बड़ी बात ये है कि वो तो भिखारी है, उसकी पहचान से किसी को मतलब नहीं है. उसका पता किसी के पास नहीं है और ये 'कुबेर' की कहानी को बहुत थ्रिलिंग बना देता है. यहां देखिए 'कुबेर' का ट्रेलर:

आमिर की फिल्म के साथ क्लैश होगी 'कुबेर'
धनुष की फिल्म 'कुबेर' शुक्रवार 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसी दिन आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' भी थिएटर्स में पहुंच रही है. 'कुबेर' ऑरिजिनल तमिल वर्जन के साथ-साथ हिंदी और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है. आमिर की फिल्म हिंदी मार्किट में बड़ी फिल्म है इसलिए 'कुबेर' को यहां बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स मिलेंगी. मगर धनुष की फिल्म एक एंगेजिंग थ्रिलर लग रही है जो लालच जैसी थीम्स से डील करती है. 

Advertisement

धनुष एक सॉलिड एक्टर हैं और उन्हें दमदार कहानियां सपोर्ट करने के लिए जाता है. चार दशकों से अपनी पावरफुल एक्टिंग से साउथ से लेकर नॉर्थ तक दर्शकों को इम्प्रेस कर चुके नागार्जुन 'कुबेर' में बहुत अलग और मजबूत किरदार निभा रहे हैं. रश्मिका मंदाना एक ऐसे किरदार में नजर आ रही हैं जो सिर्फ हीरो की लव इंटरेस्ट तक सीमित नहीं है और धनुष के साथ उनके सीन्स इम्प्रेस करने वाले हैं. 

सबसे बड़ी बात ये है कि इस फिल्म की हिंदी डबिंग भी अच्छी नजर आ रही है. ऐसे में 'सितारे जमीन पर' के साथ-साथ 'कुबेर' भी इस वीकेंड थिएटर्स में देखने लायक एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement