साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म है 'कुबेर' (Kuberaa) 20 जून 2025 को रिलीज होगी. साउथ इंडियन सिनेमा हमेशा से ही दर्शकों को भव्य सेट, दमदार कहानी और अद्भुत अभिनय से आकर्षित करता रहा है.
यह फिल्म शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित और सह-लिखित है. इसे अमीगोज क्रिएशंस के सुनील नारंग और पुस्कुर राममोहन राव द्वारा निर्मित किया गया है. यह फिल्म एक साथ तेलुगु, तमिल और हिंदी में शूट की गई है. इसमें नागार्जुन, धनुष, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलिप ताहिल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा जून 2021 में की गई थी. इसका संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है और संपादन कार्तिका श्रीनिवास द्वारा किया गया है.
फिल्म 'कुबेर' की सक्सेस पार्टी में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने कहा कि स्क्रीन पर रश्मिका को देखकर उन्हें श्रीदेवी की याद आती है. इसके अलावा नागार्जुन ने उन्हें 'नेशनल क्रश' ही नहीं, अपना क्रश भी बताया. पार्टी में पहुंचे चिरंजीवी ने भी रश्मिका को अपना क्रश बताया.
धनुष के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे दमदार कलाकार भी 'कुबेर' का हिस्सा हैं. ट्रेलर में फिल्म के प्लॉट का कुछ इशारा भर किया गया है और किरदारों की झलक दिखाई गई है. इन इशारों को जोड़ने पर जो कहानी बन रही है, वो किसी भी सिनेमा फैन को अपील करने का भरपूर दम रखती है.