scorecardresearch
 

Film wrap: संजय कपूर के अंतिम संस्कार में दुख से टूटे बच्चे, शो के दौरान प्रेग्नेंट हुई हीरोइन, हैरान हुए विक्की जैन

पढ़ें बॉलीवुड जगत की गुरुवार की सभी बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...संजय कपूर के अंतिम संस्कार में दुख से टूटे बच्चे, करिश्मा कपूर ने संभाला. शो के दौरान प्रेग्नेंट हुई हीरोइन, हैरान हुए विक्की जैन, बोले 'मेरी लाइफ की पहली हीरोइन, वो भी प्रेग्नेंट'.

Advertisement
X
संजय कपूर, करिश्मा कपूर, विक्की जैन
संजय कपूर, करिश्मा कपूर, विक्की जैन

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ घटा. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार दिल्ली में हुआ. जहां उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे. इस मौके पर एक्ट्रेस के बच्चे अपने पिता को अंतिम विदाई देने पहुंचे. वो अपने पिता के जाने से काफी दुखी नजर आए. वहीं करिश्मा के तलाक के बाद अफेयर की चर्चा ने भी खूब सुर्खियां बटोरी.

संजय से तलाक के बाद करिश्मा ने नहीं की दूसरी शादी, हुआ था अफेयर! पिता बोले- वो मां है...

2017 में करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने बेटी के अफेयर और दूसरी शादी को लेकर बात की थी.

शो के दौरान प्रेग्नेंट हुई हीरोइन, हैरान हुए विक्की जैन, बोले- मेरी लाइफ का पहली...

विक्की जैन ने टेलीविजन के आइकॉनिक शो फौजी 2 से एक्टिंग डेब्यू किया है. हाल ही में शो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां विक्की जैन ने गौहर की प्रेग्नेंसी को लेकर बात की. 

यूट्यूबर की 2 पत्नियां, सालों बाद टूटेगा घर! दूसरी शादी करेगी पत्नी, फिर बनेगी मां?

सोशल मीडिया पर अरमान मलिक के व्लॉग की एक क्लिप वायरल हो रही है, इसमें कृतिका की दूसरी शादी की भविष्यवाणी की गई है.

'धंधा करना है', जब कैमरों से घिरीं मोनालिसा, तंग आ गए थे पिता, बोले- झोपड़े में रहे...

Advertisement

महाकुंभ में माला बेचकर मोनालिसा रातोरात सुर्खियों में आ गई थीं. एक ओर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ थी, तो दूसरी ओर मोनालिसा को कैप्चर करने के लिए तमाम कैमरे तैयार थे.

TV हीरो के प्यार में बिहार की मनीषा! कैमरे पर कहा I Love You, मिला ये जवाब

बिहार की क्वीन मनीषा रानी ने टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी संग प्रैंक किया जिसमें उन्होंने कॉल पर एक्टर को I Love You कहा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement