scorecardresearch
 

'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर पहुंची 100 करोड़ पार, तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड, हिंदी वर्जन भी पकड़ रहा रफ्तार

KGF मेकर्स की नई रिलीज 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 30 सितंबर को सिर्फ कन्नड़ में रिलीज हुई 'कांतारा' की कमाई इस वक्त 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' और 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों से भी बेहतर चल रही है. शुक्रवार को 'कांतारा' हिंदी में भी रिलीज हो गई है और फिल्म को दमदार शुरुआत मिली है.

Advertisement
X
'कांतारा' में रिषभ शेट्टी
'कांतारा' में रिषभ शेट्टी

रिषभ शेट्टी की 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर ऐसी करामातें कर रही है कि बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स भी इसकी रफ्तार देखकर हैरान हैं. KGF जैसी धमाकेदार फिल्म बनाने वाले होम्बाले फिल्म्स की नई फिल्म 'कांतारा' 30 सितंबर को कन्नड़ में रिलीज हुई थी. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 2 करोड़ रुपये से कम की ओपनिंग की थी. लेकिन अगले दो दिन फिल्म की कमाई दोगुना से भी ज्यादा बढ़ी और उसके बाद से अभी तक 'कांतारा' ने किसी भी दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ से कम का कलेक्शन नहीं किया है. 

पैन इंडिया रिलीज 'पोन्नियिन सेल्वन-1' और हिंदी की बड़ी फिल्म 'विक्रम वेधा' के साथ ही साउथ में बहुत लिमिटेड स्क्रीन पर रिलीज हुई 'कांतारा' के लिए जनता का क्रेज ऐसा रहा कि इसके शोज की ऑक्यूपेंसी लगातार कई दिन 90 प्रतिशत तक रही. अब फिल्म ने एक बड़ा बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार कर लिया है. इधर शुक्रवार को 'कांतारा' को हिंदी में भी रिलीज कर दिया गया है और हिंदी में भी फिल्म ने दमदार शुरुआत की है. 

100 करोड़ पार 
शुक्रवार की कमाई के साथ 'कांतारा' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. क्षेत्रीय संस्कृति और मिथकों पर बनी इस फिल्म की कहानी जनता को खूब अपील कर रही है और जहां भी इसके शोज चल रहे हैं, उन थिएटर्स में जमकर भीड़ हो रही है. यही वजह है कि लिमिटेड रिलीज के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धुआंधार जारी है.

Advertisement

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ा मौका है, क्योंकि इस साल ये उनकी चौथी फिल्म है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. इससे पहले KGF 2, 'विक्रांत रोना' और '777 चार्ली' ये कमाल कर चुकी हैं. होम्बाले फिल्म्स को, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली KGF 2 के बाद 'कांतारा' से एक और बड़ी हिट मिल गई है. 

तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड
'कंतारा' उतनी बड़ी फिल्म नहीं थी जिसे धमाकेदार शुरुआत मिले, लेकिन इसके ट्रेलर को बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. लोगों से मिल रही तारीफों के बाद फिल्म उठना शुरू हुई, जिसमें वक्त लगा. लेकिन पहले हफ्ते में बन चुके माहौल के बाद दूसरे हफ्ते में 'कांतारा' की कमाई की रफ्तार अलग ही लेवल पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दूसरे हफ्ते में 'कांतारा' ने कर्नाटक में KGF 2 से भी ज्यादा कमाई की है.

जहां यश की 'KGF 2' ने दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा, 34.2 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. वहीं 'कांतारा' ने बड़े अंतर से ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरे हफ्ते में, कर्नाटक में 46.42 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. 'कांतारा' की कमाई कितनी जोरदार चल रही है इसे 'पोन्नियिन सेल्वन-1' (PS-1) के कलेक्शन से भी समझा जा सकता है.

Advertisement

पैन इंडिया रिलीज हुई PS-1 ने दूसरे हफ्ते में 54.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म को सबसे ज्यादा कलेक्शन दिलाने वाले तमिल वर्जन से दूसरे हफ्ते में हुई कमाई 46.39 करोड़ रुपये है, जबकि इसके मुकाबले कहीं छोटी फिल्म 'कांतारा' ने दूसरे हफ्ते में 42.3 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. 

हिंदी में भी जानदार शुरुआत 
शुक्रवार को थिएटर्स में 'कांतारा' का हिंदी वर्जन भी रिलीज हो गया. शुरूआती रिपोर्ट्स बता रही हैं कि लगभग 1300 स्क्रीन के साथ बहुत लिमिटेड रिलीज वाली 'कांतारा' हिंदी को भी बॉक्स ऑफिस पर ठोस शुरुआत मिली है. अनुमान है कि 'कांतारा' हिंदी का ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.2 करोड़ रुपये के करीब है. लेकिन असली खबर 'कांतारा' हिंदी के लिए शनिवार की एडवांस बुकिंग है.

रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को फिल्म के 18 हजार से कुछ ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए थे और एडवांस बुकिंग ग्रॉस 32 लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा था. शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग बढ़ी है और 20 हजार से ज्यादा टिकट बिकने के साथ एडवांस बुकिंग ग्रॉस ऑलमोस्ट 38 लाख है. 

'कांतारा' को हिंदी ऑडियंस और क्रिटिक्स से भी बहुत जोरदार रिस्पॉन्स मिला है, जिसका फायदा तो यकीनन होने वाला है. ऊपर से 'कांतारा' अब हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और मलयालम डबिंग वाले वर्जन में भी रिलीज हो गई है. इससे फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई को एक बड़ा पुश मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement