फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म में कंगना फाइटर पायलट के रोल में हैं और हमेशा की तरह उनका काम बहुत इम्प्रेसिव नजर आ रहा है. आइए बताते हैं इस ट्रेलर में और क्या खास है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स एक नई वेब सीरीज 'काला पानी' लेकर आने वाला है, जिसे भारत का पहला सर्वाइवल थ्रिलर वेब शो कहा जा रहा है.
इजरायल की जंग से बचकर मुंबई लौटीं नुसरत भरुचा, सामने आई पहली झलक, दिखीं परेशान
Israel-Palestine War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हो रही जंग के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजरायल में फंस गई थीं. लेकिन अब एक्ट्रेस सुरक्षित मुंबई लौट आई हैं. फैंस उनके लौटने से काफी खुश हैं.
'तेजस' ट्रेलर: फाइटर जेट्स की कलाबाजियां, जोरदार डायलॉगबाजी और कंगना का एक्शन पैक अवतार है सॉलिड
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर आ गया है. भारतीय वायुसेना दिवस पर आए इस ट्रेलर में कंगना का फाइटर पायलट अवतार बहुत दमदार नजर आ रहा है. फिल्म में कंगना फाइटर पायलट के रोल में हैं और हमेशा की तरह उनका काम बहुत इम्प्रेसिव नजर आ रहा है. आइए बताते हैं इस ट्रेलर में और क्या खास है.
दिल्ली में होगी 'कराची टू नोएडा' की शूटिंग, बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी
सीमा हैदर और सचिन की लाइफ पर बन रही मूवी 'कराची टू नोएडा' की शूटिंग को लेकर नई अपडेट सामने आई है. फिल्म के 30 अहम सीन्स की शूटिंग दिल्ली में होगी. जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली में कब और कहां होने वाली है.
'काला पानी' ट्रेलर: पानी की दीवार से घिरे इंसान और जिंदगियां निगलती रहस्यमयी बीमारी... सॉलिड है मोना सिंह की वेब सीरीज
नेटफ्लिक्स एक नई वेब सीरीज 'काला पानी' लेकर आने वाला है, जिसे भारत का पहला सर्वाइवल थ्रिलर वेब शो कहा जा रहा है. शो का ट्रेलर आ गया है और ये इतना दमदार है कि आपका मन सीधा शो देखने का करने लगेगा. इसकी कहानी में बहुत सारी थ्रिलिंग चीजें हैं.
अक्षय की 'मिशन रानीगंज' और नई फिल्मों से बेहतर 'जवान' का क्रेज, एक महीने बाद भी जारी सॉलिड कमाई
थिएटर्स में शुक्रवार को रिलीज हुई नई फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहीं. 'मिशन रानीगंज', 'थैंक यू फॉर कमिंग' और 'दोनों' को दूसरे दिन जंप तो मिला. मगर फिर भी इन फिल्मों की कमाई बहुत इम्प्रेसिव नहीं है. अगर शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को मिली जंप ही देखें तो नई फिल्मों से बेहतर कमाई तो 'जवान' कर रही है.