scorecardresearch
 

'तेजस' ट्रेलर: फाइटर जेट्स की कलाबाजियां, जोरदार डायलॉगबाजी और कंगना का एक्शन पैक अवतार है सॉलिड

कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर आ गया है. भारतीय वायुसेना दिवस पर आए इस ट्रेलर में कंगना का फाइटर पायलट अवतार बहुत दमदार नजर आ रहा है. फिल्म में कंगना फाइटर पायलट के रोल में हैं और हमेशा की तरह उनका काम बहुत इम्प्रेसिव नजर आ रहा है. आइए बताते हैं इस ट्रेलर में और क्या खास है.

Advertisement
X
'तेजस' में कंगना रनौत (क्रेडिट: यूट्यूब)
'तेजस' में कंगना रनौत (क्रेडिट: यूट्यूब)

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई ऐसे प्रोजेक्ट अनाउंस हो चुके हैं जिनमें एरियल एक्शन नजर आने वाला है. इनमें सबसे पहले कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' अनाउंस हुई थी. कई बार टलने के बाद आखिरकार 'तेजस' इस महीने रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का टीजर शेयर किया गया था और अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. 

'तेजस' में कंगना रनौत भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट के रोल में हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम तेजस गिल है, जो भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट का भी नाम है. टीजर में कंगना का फाइटर पायलट अवतार काफी इम्प्रेसिव नजर आ रहा था. अब ट्रेलर में फिल्म की जो झलक मिल रही है वो काफी दमदार है. रविवार को भारतीय वायुसेना दिवस के खास मौके पर आए इस ट्रेलर में काफी कुछ है जो फिल्म को एक्साइटिंग बना रहा है. 

'तेजस' के ट्रेलर में कंगना रनौत (क्रेडिट: यूट्यूब)

'तेजस' का एरियल कॉम्बैट
ट्रेलर की शुरुआत में कंगना के किरदार, फाइटर पायलट तेजस गिल के लिए पूरा माहौल बनाया गया है. फिल्म में आशीष विद्यार्थी, तेजस के सीनियर के रोल में दिख रहे हैं और ट्रेलर उन्हीं की आवाज से शुरू होता है. वो कहते हैं कि तेजस उन्हीं की स्टूडेंट है और अगर कोई मिशन आसान है तो उसे न भेजा जाए. लेकिन अगर कोई बहुत मुश्किल मिशन है तो उसे जरूर भेजा जाए. 

Advertisement

'तेजस' के ट्रेलर में कंगना के साथ एक और महिला फाइटर पायलट के रोल में अंशुल चौहान नजर आ रही हैं. ट्रेलर में अधिकतर जगह पुरुष किरदारों के बीच ये दो ही फीमेल किरदार नजर आ रहे हैं. ये अपने आप में इस फिल्म की एक बहुत खास वजह है क्योंकि इस तरह के मजबूत फीमेल किरदार फिल्मों में कम ही लिखे जाते हैं. फाइटर जेट में बैठीं और हवाई एक्शन में नजर आतीं कंगना बहुत दमदार लगती हैं.

'तेजस' के ट्रेलर में कंगना रनौत, अंशुल चौहान (क्रेडिट: यूट्यूब)

ट्रेलर से ऐसा लगता है कि फिल्म का एक हिस्सा कंगना के फाइटर पायलट बनने की कहानी बताएगा, जबकि दूसरे में वो देश के लिए एक बड़े मिशन पर नजर आएंगी. मिशन ये है कि एक भारतीय स्पाई को पाकिस्तानी आतंकियों ने पकड़ लिया है और उसकी जान खतरे में है. इस स्पाई के पास कोई ऐसी बड़ी जानकारी है जो देश की सुरक्षा के लिए बहुत काम की है. तेजस गिल (कंगना) और उनकी साथी इस स्पाई को बचाकर वापस लाने वाले हैं.

'तेजस' के ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

दमदार डायलॉगबाजी और स्पेशल इफेक्ट्स 
'तेजस' के ट्रेलर की शुरुआत में कंगना के किरदार का बिल्ड-अप देने के लिए जो डायलॉग इस्तेमाल हुआ है वो बहुत भौकाली है. फिल्म में वरुण मित्रा भी हैं, जो एक म्यूजिशियन के रोल में हैं. उनके साथ कंगना का रोमांटिक ट्रैक नजर आ रहा है. ट्रेलर के एक सीन में कंगना, वरुण को देशभक्ति का फंडा समझाते हुए कहती हैं- 'इस देश को अगर मां की तरह समझकर प्यार नहीं कर सकते, तो वो समझ लो जिसे सबसे ज्यादा प्यार करते हो.' आतंकवाद पर उनके डायलॉग भी बहुत दमदार है. ट्रेलर का एंड इस डायलॉग पर होता है कि 'जब भी डाउट में हो, देश के बारे में सोचो.' यहां देखिए 'तेजस' का ट्रेलर:

Advertisement

'तेजस' में वर्दीधारी लीडिंग कैरेक्टर, देश के लिए मिशन और मिशन से पर्सनल कनेक्शन वाला रुटीन टेम्पलेट जरूर है. लेकिन इसमें एरियल एक्शन है जो अभी तक बड़े स्केल पर हिंदी फिल्मों में ट्राई नहीं किया गया है. ऊपर से फीमेल फाइटर पायलट के किरदार अभी तक बड़े पर्दे पर नहीं नजर आए हैं. ये बातें 'तेजस' को स्पेशल बनाती हैं. ट्रेलर में एक्शन और कलाबाजियां करते फाइटर जेट्स के सीन इंटरेस्टिंग हैं. हालांकि इनका VFX और बेहतर हो सकता था. लेकिन 'तेजस' की जैसी कोशिशें दर्शकों का टाइम तो डिजर्व करती ही हैं. 

कंगना रनौत की 'तेजस' 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. देश की सबसे दमदार एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं कंगना का काम ट्रेलर में दमदार नजर आ रहा है. थिएटर्स में फिल्म क्या कमाल करने वाली है, ये भी इसी महीने पता लग ही जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement