scorecardresearch
 

'कच्चा बादाम' सिंगर ने अपने एक्सीडेंट पर बना डाला नया गाना, खूब हो रही चर्चा

भुबन बड्याकर का पिछले दिनों एक्सीडेंट हुआ था. अब वे पूरी तरह रिकवर हो गए हैं. ठीक होते ही उन्होंने अपना नया गाना भी बना लिया. उनके नए गाने का नाम Amar Notun Gari है, जिसका मतलब है मेरी नई गाड़ी.

Advertisement
X
भुबन बड्याकर
भुबन बड्याकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कच्चा बादाम गाकर फेमस हुए भुबन बड्याकर
  • भुबन बड्याकर के नए गाने का इंतजार

'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) सिंगर भुबन बड्याकर के नए गाने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. अपने एक गाने से रातों रात फेमस हुए भुबन बड्याकर अपना नया गाना लेकर हाजिर हैं. भुबन बड्याकर का ये गाना काफी खास है, क्योंकि इस गाने का लिंक उनके पिछले दिनों हुए एक्सीडेंट से है.

भुबन ने रिकॉर्ड किया नया गाना

कुछ दिनों पहले की ही बात है जब एक दुखद खबर आई थी. भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उन्हें चोट आई थी. वे अपने बीरभूम में अस्पताल में एडमिट रहे थे. भुबन बड्याकर अपनी नई गाड़ी को चलाने की कोशिश कर रहे थे. तभी उनकी गाड़ी की दीवार में टक्कर हो गई. जिससे उनके चेहरे पर चोट आई थी. रिकवर होने के बाद वे अपने घर लौट आए हैं.

Salman Khan की शादी हुई या नहीं? बस थोड़ा इंतजार, दबंग खान खुद खोलेंगे सबसे बड़ा राज
 

ठीक होते ही उन्होंने अपना नया गाना (Song) भी बना लिया. उनके नए गाने का नाम Amar Notun Gari है, जिसका मतलब है 'मेरी नई गाड़ी'. इस हादसे और अपने नए गाने के बारे में भुबन बड्याकर बोले- मैंने एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी. मैं उसे चलाने की कोशिश कर रहा था. तभी दीवार से मैं टकरा गया. मुझे चोट लगी. अब मैं बिल्कुल ठीक हूं. तो मैंने सोचा कि नई गाड़ी पर गाना बनाऊ.

Advertisement

सिर से लेकर पैर तक Deepika Padukone का ब्राइट रेड लेटेक्स लुक, यूजर्स बोले- जोमैटो बॉय लग रही
 

मजेदार बात ये है कि भुबन बड्याकर का नया गाना 'Amar Notun Gari' बताता है कैसे उनका एक्सीडेंट हुआ और कैसे भगवान ने उन्हें बड़ी चोट लगने से बचाया. भुवन के इन नए गाने की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है. 

 

Advertisement
Advertisement