scorecardresearch
 

Film wrap: जिंदा हैं जया बच्चन की मां, संपत्ति बचाने के लिए एक्टर ने रचाई तीसरी शादी

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के मौत की फेक खबर से हड़कंप मचा. इंदिरा भादुड़ी पूरी तरह ठीक हैं. बबीता फोगाट ने आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल के मेकर्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 7 साल बाद कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा के घर जाकर उनसे मिले. जानें और क्या खास हुआ.

Advertisement
X
जया बच्चन-एक्टर बाला अपनी पत्नी के साथ
जया बच्चन-एक्टर बाला अपनी पत्नी के साथ

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के मौत की फेक खबर से हड़कंप मचा. इंदिरा भादुड़ी पूरी तरह ठीक हैं. बबीता फोगाट ने आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल के मेकर्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 7 साल बाद कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा के घर जाकर उनसे मिले. जानें और क्या खास हुआ.


झूठी है Amitabh Bachchan की सास इंदिरा भादुड़ी की मौत की खबर, केयरटेकर ने बताया कैसी है तबीयत

अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन आपको बता दें इसमें कोई सच्चाई नहीं है. इंदिरा भादुड़ी स्वस्थ हैं. जया बच्चन की मां इंदिरा की केयरटेकर ने उनके जिंदा होने की पुष्टि की है. आज तक संग बातचीत में सोशल मीडिया में चल रही इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर का खंडन किया. 

'दंगल' ने कमाए 2000 करोड़, मगर फोगाट परिवार मिली रकम सुनकर होगी हैरानी, पहली बार खुला राज

'दंगल' बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी इस फिल्म ने प्रोड्यूसर्स की जेबें तो यकीनन बहुत भारी कर दी होंगी, मगर फोगाट परिवार को इस फिल्म से कोई बहुत खास फायदा नहीं हुआ. बबीता ने कहा कि मेकर्स ने उनके परिवार को जो रकम दी, वो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 1% से भी कम थी. 

Advertisement


'शादियां लंबी नहीं चलतीं', ऐश्वर्या संग शादी पर एक्ट्रेस ने किया कमेंट, अभिषेक ने कहा ये

निमरत कौर का नाम अभिषेक बच्चन संग जोड़ा जा रहा है. अभिषेक संग अफेयर की रूमर्स वायरल होने के बाद से निमरत के कई पुराने वीडियो इंटरनेट पर री-शेयर किए जा रहे हैं. एक दफा निमरत, बच्चन परिवार के बेटे-बहू अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी पर कमेंट करती हुई दिखाई दी थीं. निमरत ने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी पर हंसते हुए कमेंट करते हुए कहा- शादियां इतनी लंबी चलती नहीं हैं.


एक्टर ने कजिन से की तीसरी शादी, 2 बार हुआ तलाक, करोड़ों की संपत्त‍ि लुट जाने का डर

लुसिफर, थंबी फिल्म फेम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर बाला उर्फ बालाकुमार ने तीसरी शादी कर ली है, जो खूब चर्चा में है. जेल से बाहर आते ही उन्होंने इसका ऐलान किया. क्योंकि ये थर्ड मैरिज उन्होंने अपनी रिश्तेदार कोकिला से की है. कोकिला उनके मेटर्नल अंकल की बेटी हैं. बाला के मुताबिक उनसे बेहतर जीवनसाथी नहीं मिल सकता था.

7 साल बाद मामा गोव‍िंदा के घर गए कृष्णा, खत्म हुआ वनवास, मगर मामी अब तक नाराज?

गोविंदा को गोली लगने के बाद कृष्णा ने मामा से उनके घर जाकर मुलाकात की थी. कृष्णा बोले- पिछले 7 सालों में ये पहली बार था कि मैं उनके घर गया. उस वक्त मुझे लगा कि मैंने आधा वनवास पूरा कर लिया है. मामा रिकवर कर रहे हैं. मैं करीब 1 घंटे तक उनके साथ रहा. मैं नम्मो (गोविंदा की बेटी टीना) से भी 7 साल के लंबे गैप के बाद मिला. वो बहुत इमोशनल मोमेंट था. मैंने उसे गले से लगा लिया.

Advertisement


'मेरे बीवी-बच्चे अमेरिकन, मगर नहीं छोड़ूंगा अपना देश, चाहे मुझे कोई गोली मार दे'

दूसरी शादी टूटने के बाद अन्नू कपूर ने फिर से 2008 में अपनी पहली पत्नी से दोबारा शादी करके घर बसाया था. लेकिन अमेरिका में जन्मीं पत्नी संग शादी के सालों बाद भी अन्नू कपूर ने कभी US सिटीजनशिप के लिए अप्लाई नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीवी के साथ उनके 3 बच्चे भी अमेरिकन हैं. लेकिन ना उन्होंने अपने बच्चों को सिटीजनशिप बदलने को कहा और ना ही उन्होंने कभी खुद ग्रीन कार्ड या फिर USA नागरिकता के लिए अप्लाई नहीं किया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement