scorecardresearch
 

Film Wrap: कुली नंबर 1 का ट्रेलर रिलीज, हेमा मालिनी के घर आईं डबल खुशियां

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रोज कुछ ना कुछ होता रहता है. आज का दिन एंटरटेनमेंट और खुशखबरी से भरा हुआ था. जहां एक तरफ वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर सामने आया तो वहीँ हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना एक बार फिर मां बन गयी हैं. आइये आपको बताएं शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में और क्या हुआ. 

Advertisement
X
हेमा मालिनी, सारा अली खान, वरुण धवन
हेमा मालिनी, सारा अली खान, वरुण धवन

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रोज कुछ ना कुछ होता रहता है. आज का दिन एंटरटेनमेंट और खुशखबरी से भरा हुआ था. जहां एक तरफ वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर सामने आया तो वहीँ हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना एक बार फिर मां बन गयी हैं. आइये आपको बताएं शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में और क्या हुआ. 

सेट से अनुष्का की फोटो वायरल, टीम मेंबर्स के साथ बेहद क्यूट नजर आईं एक्ट्रेस

अनुष्का शर्मा अपने प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. आए दिन बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक और तस्वीर अब इंटरनेट पर छाई हुई है जिसमें वे अपने वर्क टीम के साथ क्यूट अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. 

हेमा मालिनी के घर खुशियों का डबलडोज, जुड़वा बच्चों की मां बनीं बेटी अहाना

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के घर एक बार फिर से खुशियों का समय है. हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल मां बन गई हैं. सबसे ज्यादा खुशी की बात तो ये है कि अहाना ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. खुद अहाना ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. अहाना ने एक ग्रीटिंग शेयर की है जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को ओवरजॉएड ग्रैंडपेरेंट्स करार दिया है.

Advertisement

श्वेता के पति अभिनव ने दिखाई लाचारी, बोले- बर्थडे पर भी बेटे से नहीं मिलने दिया

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभ‍िनव कोहली के बीच झगड़े को लेकर अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. अभ‍िनव बार-बार श्वेता से अपने बेटे रेयांश कोहली से मिलवाने को लेकर गुहार लगा रहे हैं. वहीं श्वेता खुद को और अपने बच्चों को अभ‍िनव से दूर रखने की कोश‍िश में लगी हुई हैं. हाल ही में श्वेता और अभ‍िनव के बेटे रेयांश के बर्थडे के दिन भी एक्ट्रेस ने अभ‍िनव को बेटे से मिलने नहीं दिया. इसपर अभ‍िनव भड़क उठे और उन्होंने सोशल मीड‍िया पर अपनी बेबसी दिखाते हुए पोस्ट लिखा है. 

मां बनने के बाद सपना चौधरी की स्टेज पर वापसी, वीडियो Viral

पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और डांसर सपना चौधरी ने मां बनने के बाद एक बार फिर डांस स्टेज पर वापसी कर ली है. सपना ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लाल सूट और सलवार में नाचती नजर आ रही हैं. वह अपनी ऑडियंस के साथ मस्ती भी कर रही हैं. यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दमदार है कुली नं 1 का ट्रेलर, कॉमेडी का डबल डोज लेकर आई वरुण-सारा की जोड़ी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है इस पर एक घंटे से भी कम वक्त में एक लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. बात करें फिल्म की कहानी की तो मूल कहानी के साथ बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है.

 

Advertisement
Advertisement