
सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ ही समय पहले उनकी फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. अब उन्होंने अपनी फिल्म अतरंगी रे की तैयारी का एक और वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में सारा साउथ स्टार धनुष के साथ जिम वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. ट्रेनर दोनों को प्रॉपर फिटनेस ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं. वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों सेलेब्स 'अतरंगी रे' के लिए तैयारी में जुट गए हैं. दोनों का यह वीडियो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

मालूम हो कि अतरंगी रे आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही है. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अरुणा भाटिया, हिमांशु शर्मा और आनंद एल राय मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. सारा पहली बार धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. फैंस में उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को लेकर काफी एक्साइटमेंट है.
बता दें सारा अली खान पिछली बार फिल्म लव आज कल में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं थी. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं हुई. लेकिन कार्तिक संग सारा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई. दोनों के रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी.