scorecardresearch
 

Film Wrap: मलाइका की प्रेग्नेंसी न्यूज पर भड़के अर्जुन, तारक मेहता शो में वापसी करेंगे शैलेश लोढ़ा?

फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज कितनी मची हलचल. मलाइका अरोड़ा के प्रेग्नेंट की होने की अफवाह जंगल में आग की तरह फैली. हर कोई सोच में पड़ गया कि क्या ये सच है? लेकिन इस खबर की सच्चाई बताते हुए बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने अपना गुस्सा दिखाया और लोगों पर भड़क उठे.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शैलेश लोढ़ा
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शैलेश लोढ़ा

फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज कितनी मची हलचल. मलाइका अरोड़ा के प्रेग्नेंट की होने की अफवाह जंगल में आग की तरह फैली. हर कोई सोच में पड़ गया कि क्या ये सच है? लेकिन इस खबर पर सच्चाई बताते हुए बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने अपना गुस्सा दिखाया और लोगों पर भड़क उठे. उन्होंने सबसे कहा कि निजी जिंदगी में दखल ना दें. वहीं टीवी की दुनिया से खबर आई फेमस सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पुराने तारक यानी शैलेश लोढ़ा वापसी करने वाले हैं. 

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे Vijay Devarakonda, 'लाइगर' में विदेशी फंडिंग की ED करेगी जांच
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा मुश्किल में फंस गए हैं. FEMA के नियम तोड़ने के तहत विजय को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय का नाम शामिल बताया जा रहा है. लाइगर फिल्म को लेकर एक्टर पर ईडी के शिकंजे में पड़ते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकिंग और प्रमोशन में काले धन का इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर ईडी ने एक कम्प्लेंट पर जांच शुरू कर दी है.

The Kashmir Files: नदव लैपिड ने मांगी माफी, विवादित बयान को लेकर किया बड़ा दावा
इजरायली फिल्ममेकर और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड के एक बयान पर हंगामा बरपा है. उन्होंने IFFI में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया. जिसके बाद से नदव लैपिड पर इस फिल्म से जुड़े लोग निशाना साध रहे हैं. इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अब नदव लैपिड का रिएक्शन आया है.

Advertisement

क्या प्रेग्नेंट हैं मलाइका अरोड़ा? वायरल खबरों पर भड़के Arjun Kapoor, बोले- हमारी जिंदगी से मत खेलना
Arjun Kapoor Reacts on Malaika Arora pregnancy: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बी टाउन के मोस्ट रोमांटिक और एडोरेबल कपल हैं. मलाइक-अर्जुन कि सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैंस का दिल भी खुशी से बाग-बाग हो जाता है. लेडी लव मलाइका के लिए अर्जुन कपूर काफी प्रोटेक्टिव भी हैं. उनके लिए अर्जुन किसी से भी भिड़ जाते हैं. ऐसे में मलाइका को लेकर उड़ रही प्रेग्नेंसी की अफवाह पर भी अर्जुन कपूर का गुस्सा फूट पड़ा है. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर अर्जुन ने क्या कहा? आइए जानते हैं. 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कमबैक करने जा रहे शैलेश लोढ़ा? क्या है वायरल फोटो का सच
हर रोज टेलीविजन पर कई नए शोज लॉन्च होते हैं. इनमें से कई दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाते हैं. वहीं कुछ जल्द ही बंद हो जाते हैं. इन तमाम नये शोज के बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो ने सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन नहीं किया, बल्कि कई चेहरों को पॉपुलर भी बनाया है. अब शो के फैंस से एक नई अपडेट शेयर कर देते हैं. 'तारक मेहता' के डायरेक्टर ने शैलेश लोढ़ा के साथ फोटो शेयर की है. इसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि वो शो में वापस आने वाले हैं. 

Advertisement

नशे में धुत केयरटेकर ने टीवी एक्ट्रेस से की बदतमीजी, दी धमकी - मैं देखता हूं कौन आता है इधर
टीवी की फेमस एक्ट्रेस रही छवि मित्तल इन दिनों अपने फार्म हाउस के रेनोवेशन को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस के पल्ले एक ऐसा शराबी इंसान पड़ा, जिसने उन्हें काफी परेशान किया. लेकिन छवि ने भी स्मार्टनेस दिखाते हुए, उसे चलता कर दिया. छवि और उनके पति को उस वर्कर ने धमकी तक दे डाली. 

 

Advertisement
Advertisement