scorecardresearch
 

Film Wrap: दो दिनों में बधाई दो ने कमाए इतने, उर्फी जावेद का लेटेस्ट बोल्ड अंदाज

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. राजकुमार राव की फिल्म बधाई दो को फैंस से मिक्स्ड रिएक्शन्स मिले हैं. वहीं ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर नए खुलासे होते रहते हैं. हाल ही में फिल्म से एक स्टिल सामने आया है जिसमें रणबीर और आलिया नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. राजकुमार राव की फिल्म बधाई दो को फैंस से मिक्स्ड रिएक्शन्स मिले हैं. वहीं ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर नए खुलासे होते रहते हैं. हाल ही में फिल्म से एक स्टिल सामने आया है जिसमें रणबीर और आलिया नजर आ रहे हैं. 

Badhaai Do Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

कोरोना वायरस की तीसरी वेव के बाद रिलीज हुई 'बधाई दो' को बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रफ्तार मिली थी. शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शनिवार को फिल्म की कमाई में 60 से 70 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला. 

Brahmastra: एक दूसरे पर टिकीं Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की नजरें, केमिस्ट्री ने जीता दिल

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर, शिवा का किरदार निभा रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट के किरदार का नाम ईशा है. फिल्म से सामने आये नए फोटो में शिवा और ईशा को एक दूसरे की नजरों में डूबे देखा जा सकता है. दोनों के बीच एक बड़ा सा मेटल का गेट है. दोनों ने एक दूसरे का हाथ भी थामा हुआ है. यह सिंपल-सा फोटो बहुत कुछ बयां कर रहा है.

Advertisement

रिवीलिंग वन ऑफ शोल्डर ब्रालेट-ट्राउजर में Urfi Javed ने दिखाईं अदाएं, यूजर ने क्यों कहा- खतरनाक ड्रेस?

उर्फी अपने नए वीडियो में मस्टर्ड कलर की वन ऑफ शोल्डर ब्रालेट में नजर आ रही हैं. उर्फी ने अपनी सेक्सी रिवीलिंग ब्रालेट को लाइट ब्राउन कलर की ट्राउजर के साथ कैरी किया है. उर्फी ने अपने लुक को ट्रेंडी नेकपीस के साथ स्टाइलिश टच दिया है. एक्ट्रेस ने बालों को हाफ टाई करके बाकी बालों को कर्ली लुक देकर ओपन रखा है.

Valentine's Day सेलिब्रेशन के लिए Shamita-Shilpa संग वेकेशन पर निकले Raqesh Bapat, लेडी लव को शादी के लिए करेंगे प्रपोज?

वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन के लिए राकेश बापट शमिता शेट्टी और उनकी मां संग अलीबाग वेकेशन पर गए हैं. खास बात यह है कि शमिता और राकेश के साथ शिल्पा शेट्टी भी अपने दोनों बच्चों समिशा और वियान के साथ फैमिली वेकेशन पर निकल गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार से शमिता, उनकी मां और राकेश बापट बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. 

वैलेंटाइन वीक पर Rubina Dilaik ने रेड ड्रेस पहनकर मचाई खलबली, PHOTOS

टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक कई बार ये साबित कर चुकी हैं कि फैंस के दिलों की असली लेडी बॉस वही हैं. रुबीना आये दिन किसी ना किसी कारण से खबरों में बनी रहती हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement