फिल्म रैप में आज देखें क्या हुआ खास. बिग बॉस का फिनाले होने जा रहा है. हर किसी को अपने-अपने कंटेस्टेंट से खासी उम्मीदें है. माना जा रहा है कि मुनव्वर और अंकिता टॉप 2 में पहुंचे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि कौन जीतने वाला है. वहीं करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर किया जिसे उन्होंने फिल्म अनाउंसमेंट ना कहते हुए, अपनी फिल्म से जुड़ी कई बातें बताईं. एक पहेली की तरह उन्होंने कई डिटेल्स दिए और यूजर्स पर छोड़ दिया कि वो अगर फिल्म के नाम का अंदाजा लगा सकें तो ठीक है.
Bigg Boss 17: TV की इन बहुओं ने उठाई बिग बॉस की ट्रॉफी, इस बार भी रचेगा इतिहास?
बिग बॉस के 17वें सीजन का फिनाले होने जा रहा है. मुनव्वर फारूकी, अरुण महाशेट्टी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है. इन सभी कंटेस्टेंट्स में 'पवित्रा रिश्ता' एक्ट्रेस अंकिता को जीत का दावेदार माना रहा है.
करण जौहर ने किया 'सरजमीं' फिल्म का ऐलान! 12 साल बाद काजोल संग वापसी, इब्राहिम अली खान करेंगे डेब्यू
फिल्म मेकर करण जौहर ने अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है. वो भी इस तरह से कि हर कोई सिर्फ गेसेज ही करने में लगा है. वेल, ये कहना गलत नहीं होगा कि करण को अपनी ऑडियन्स को बिजी कैसे रखना है- अच्छी तरह से पता है. तभी तो उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ये कोई फिल्म अनाउंसमेंट नहीं है. एक पहेली की तरह सारी बात बताई और बाकी... फैंस पर छोड़ दिया. लेकिन यूजर्स भी बहुत स्मार्ट हैं, आइये आपको बताते हैं कैसे?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा इंडस्ट्री में 'औकात से ज्यादा' मिली इज्जत, बोले 'सड़क पर एक्टिंग कर लूंगा, पर नहीं मांगूंगा काम'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्टर्स में गिना जाता है. मगर इस टैलेंट को पर्दे पर चमकने में एक लंबा समय और बहुत कड़ा संघर्ष भी लगा है. 'शूल' और 'सरफरोश' जैसी कई फिल्मों में बहुत छोटे-छोटे किरदार निभा चुके नवाजुद्दीन को 2012 में 'कहानी' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों से लोगों ने डिस्कवर किया.
'जीजू...जीजू...' Live कॉन्सर्ट में चिल्लाए फैंस, निक ने थाम लिया दिल, प्रियंका हुईं इमोशनल
पॉप सिंगर निक जोनस इंडिया में हैं. उनके साथ उनके दोनों भाई भी लाइव कॉन्सर्ट शो के लिए आए हुए हैं. कॉन्सर्ट के दौरान निक ने ऐसा फैन मोमेंट एक्सपीरियंस किया कि उन्होंने अपना दिल थाम लिया और प्रियंका भी प्यार लुटाए बिना रह नहीं पाईं. दरअसल, निक को फैंस ने इंटरनेशनल जीजू घोषित कर दिया है. उन्हें स्टेज पर देख लोग बेइंतेहा दीवाने हुए जा रहे हैं. लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैंस उन्हें देख जीजू...जीजू कह कर पुकारते और चीयर करते दिखे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
'एनिमल' में बॉबी देओल के शर्ट उतारने पर घबरा गए थे रणबीर, बोले 'मुझे लगा मेरा काम तमाम हो गया'
'एनिमल' फिल्म के क्लाइमेक्स में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फाइट ने जनता को बहुत तगड़ा थ्रिल दिया था. स्क्रीन पर ये सीक्वेंस देखने वाले दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे. इस सीन में शर्टलेस होकर लड़ रहे दोनों एक्टर्स ने जबरदस्त बॉडी बनाई थी. ये पूरी फाइट और जिस रॉ तरीके से दोनों एक्टर्स लड़े, वो इन दोनों के किरदारों के 'एनिमल' होने का सबूत था.