scorecardresearch
 

Film Wrap: अक्षय कुमार की एक्ट्रेस ने मुंडवाया सिर, 41 की उम्र में फिर मां बनेंगी गौहर खान

अक्षय कुमार संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस शांति प्रिया ने अपना नया लुक रिवील करते हुए लिखा है कि बाल्ड लुक में मेरा एक्स्पीरियंस अच्छा जा रहा है. लाइफ में हम महिलाएं कुछ लिमिटेशन्स सेट करती हैं. पढ़ें बाकी की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

Advertisement
X
फिल्म रैप: शांति प्रिया, गौहर खान
फिल्म रैप: शांति प्रिया, गौहर खान

अक्षय कुमार संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस शांति प्रिया ने अपना नया लुक रिवील करते हुए लिखा है कि बाल्ड लुक में मेरा एक्स्पीरियंस अच्छा जा रहा है. लाइफ में हम महिलाएं कुछ लिमिटेशन्स सेट करती हैं. वहीं टीवी एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने फैंस संग खास वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. वो एक बेटे की मां हैं. साथ ही मनीषा रानी ने कंटेंट क्रिएटर्स की क्लास लगाई है. उनका कहना है कि इंसानियत मर गई है, किसी भी सेंसिटिव इशू का मजाक बनाया जा रहा है जो कि गलत है. पढ़ें बाकी की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

'बैन होने चाहिए कंटेंट क्रिएटर्स, इंसानियत ही खत्म हो गई', क्यों फूटा मनीषा का गुस्सा?

बिहार की मनीषा रानी अपने बेबाक अंदाज और टू-द-पॉइंट ओपिनियन के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की हत्या केस पर बात की. दरअसल सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी थी और नीले ड्रम में सीमेंट भरकर दफना दिया था. ये केस खूब चर्चित हुआ, जिसके बाद कई मीम्स और रील्स बनने लगे. मनीषा को कंटेंट क्रिएशन के नाम पर यूजर्स का ऐसा करना रास नहीं आया. 

55 साल की एक्ट्रेस ने मुंडवाया सिर, शेयर कीं PHOTOS, बोलीं- मैं एक खांचे में...

साल 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' से दर्शकों का दिल जीतने वालीं शांति प्रिया ने खुद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज में वो बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं. कुछ हफ्तों पहले ही शांति प्रिया ने अपना सिर मुंडवाया है. दिवंगत पति का ब्राउन कोट पहनकर उन्होंने फोटोशूट करवाया. 

Advertisement

41 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी गौहर, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति संग झूमीं 

बधाई हो! टीवी एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने फैंस संग खास वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. एक्ट्रेस ने पति संग पोस्ट शेयर की है, इसमें वे दोनों खुशी से झूमते हुए दिख रहे हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कपल ने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है.

'7 फेरों से जुड़ा 7 साल का रिश्ता...', प्यार में डूबीं अंकिता, सालगिरह पर पति को किया सरप्राइज

अंकिता लोखंडे और विकास जैन की शादी को 7 साल हो चुके हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने पति को रोमांटिक सरप्राइज दिया. अंकिता ने वीडियो पोस्ट किया, जहां वो अपने रूम को फूलों और कैंडल्स से सजाती दिखीं. पत्नी का ये जेस्चर देख विकास बेहद खुश हुए. दोनों ने साथ में एनिवर्सरी केक काटा, और फूलों सजे बेड पर बैठकर अपनी शादी की वीडियो देखी. कपल एक दूसरे को किस करता भी दिखा.

अभिषेक-श्वेता पर जया बच्चन को गर्व, परवरिश पर बोलीं- उन्हें बिगड़ैल नहीं बनने दिया

जया बच्चन एक फैमिली वुमन हैं, वो अक्सर अपने परिवार की अच्छाई के बारे में बात करती हैं. एक्ट्रेस बच्चों पर भी खूब प्यार लुटाती हैं. जया ने बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए अपने एक्टिंग करियर तक से ब्रेक ले लिया था. वो इसके लिए जरा भी गिल्ट फील नहीं करती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement