scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: आज रिलीज होगा संदीप और पिंकी फरार का नया ट्रेलर, काम्या ने शेयर की बिकिनी फोटो

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 मार्च 2021, 8:39 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. संदीप और पिंकी फरार का ट्रेलर नंबर 2 आज रिलीज होने वाला है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. वहीं काम्या पंजाबी ने वुमन्स डे वाले दिन बिकिनी में फोटो शेयर की. साथ ही एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया.

संदीप और पिंकी फरार पोस्टर संदीप और पिंकी फरार पोस्टर

हाइलाइट्स

  • फिल्म में लीड रोल में हैं अर्जुन और परिणीति
  • फिल्म का पहले भी रिलीज हो चुका है एक ट्रेलर
  • काम्या पंजाबी की बिकिनी फोटो वायरल
  • फोटो के साथ काम्या ने लिखा ये स्ट्रॉन्ग मैसेज
8:39 PM (4 वर्ष पहले)

घंटों की मेहनत के बाद ग्लैमरस जाह्नवी को बनाया गया भूतिया

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बहुत जल्द अपनी नई फिल्म रूही के माध्यम से दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में जाह्नवी ब‍िल्कुल नए और डरावने लुक में नजर आएंगी. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का क‍िरदार निभाया है जिनपर आत्मा का साया है. इसके लिए फिल्म में उनका भूतहा लुक भी पेश क‍िया गया है जिसमें वे भयावह नजर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने क‍िरदार की तैयारी करते हुए कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की हैं. 

8:20 PM (4 वर्ष पहले)

'हाथी मेरे साथी' का गाना 'धीमे धीमे' रिलीज

Posted by :- priya shandilya

पुलक‍ित सम्राट, राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म हाथी मेरे साथी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब फिल्म का नया गाना 'धीमे धीमे' रिलीज किया गया है. गाने में पुलकित सम्राट के साथ जोया हुसैन की भी झलक देखने मिल रही है. गाने में घने जंगल के बीच हाथी के साथ पुलक‍ित की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. यह गीत एक दिल को छू लेने वाला दृश्य है जिसमें प्रकृति और वाइल्डलाइफ के प्रति एक्टर के प्यार को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है. 

7:31 PM (4 वर्ष पहले)

आमिर पहले भी दे चुके हैं ये हिट परफॉरमेंस

Posted by :- priya shandilya

आमिर खान उर्फ मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बॉलीवुड में खुद के लिए बाकियों से हटकर एक अलग जगह बना ली है. एक्टर ने न केवल पाथ ब्रेकिंग और दिलचस्प सिनेमा दिया है बल्कि अपने हर डांस नंबर के साथ एक विशेष स्थान भी बना लिया है. आमिर जल्द अपने आगामी गीत 'हर फन मौला' के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसके साथ उनके करीबी दोस्त अमीन हाजी निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं. गाने के टीजर में एली अवराम संग आमिर का डांस पहले ही वायरल हो चुका है. ऐसे में आइए आमिर के पिछले कुछ अविस्मरणीय और स्पेशल गानों पर एक नजर डालते है. 

6:30 PM (4 वर्ष पहले)

बॉयफ्रेंड के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बनीं आमिर खान की बेटी इरा खान

Posted by :- priya shandilya

एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपनी रिलशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. जबसे उन्होंने बॉयफ्रेंड नुपुर श‍िखरे के साथ अपने र‍िलेशन को ऑफ‍िश‍ियल किया है, वे आए दिन उनके साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अब अपनी लेटेस्ट पोस्ट में इरा ने नुपुर को हेयरकट देते हुए एक पोस्ट शेयर की है, लेक‍िन इसमें एक ट्व‍िस्ट है. दरअसल, नुपुर को हेयरकट देते हुए इरा की नजर कहीं और ही है. 

Advertisement
5:26 PM (4 वर्ष पहले)

बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी

Posted by :- priya shandilya

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखर‍ियाल निशंक की बेटी आरुष‍ि निशंक जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. आरुष‍ि ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म तार‍िणी का पोस्टर शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है. तारिणी दुनिया के सामुद्रिक सफर पर निकलीं पहली, नेवी की 6 जांबाज महिला अफसरों पर आधारित एक फिल्म हैं. आइए जानें राजनीतिक बैकग्राउंड वाली आरुष‍ि निशंक के बारे में. 

5:20 PM (4 वर्ष पहले)

'चेहरे' से गायब रिया चक्रवर्ती!

Posted by :- priya shandilya

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इसी के साथ फिल्म के टीजर की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है. पर फिल्म के पोस्टर या टैग लिस्ट में कहीं भी रिया चक्रवर्ती का नाम नजर नहीं आया. इमरान हाशमी ने भी ट्व‍िटर पर चेहरे का नया पोस्टर शेयर कर कास्ट और क्रू का नाम टैग किया है. पर उनके टैग्स में भी रिया कहीं ना कहीं पीछे छूट गई हैं. 

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

जेपी दत्ता की बेटी निधि ने फिल्म निर्माता बिनॉय गांधी संग लिए सात फेरे

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जेपी दत्ता के घर खुश‍ियों का माहौल है. जेपी दत्ता की बेटी निध‍ि दत्ता फिल्म निर्माता बिनॉय गांधी संग सात फेरे ले चुकी हैं. उनकी शादी जयपुर में 7 मार्च को बड़े ही धूमधाम से हुई. बिनॉय गांधी ने अपनी वेड‍िंग की फोटोज और वीड‍ियोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. वहीं इस बीच शादी से पहले उनके संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. न‍िध‍ि और बिनॉय के संगीत सेरेमनी की फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. 

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

रणबीर कपूर के बाद संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- priya shandilya

एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना पॉज‍िट‍िव आने के बाद अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली भी कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. डायरेक्टर इस वक्त सेल्फ क्वारंटीन में हैं. र‍िपोर्ट ये भी है कि अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी की शूट‍िंग के दौरान संजय लीला भंसाली कोरोनावायरस से ग्रस‍ित हुए हैं. फिलहाल फिल्म की शूट‍िंग रोक दी गई है.  
 

12:18 PM (4 वर्ष पहले)

वरुण धवन ने पत्नी नताशा संग शेयर की अनदेखी तस्वीर

Posted by :- Shubhi Saxena
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

Advertisement
12:16 PM (4 वर्ष पहले)

उर्वशी रौतेला ने साड़ी पहनकर बारिश में किया जमकर डांस

Posted by :- Shubhi Saxena
11:21 AM (4 वर्ष पहले)

दयाबेन से है तारक मेहता की रोशन का गहरा कनेक्शन

Posted by :- Shubhi Saxena

सुपरहिट सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है, और इस शो से जुड़ा हर किरदार दर्शकों के लिए खास है, सीरियल में रोशन कौर सोढी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने आजतक से बात करते हुए कई ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे जानकर आप भी चौंकने वाले हैं.

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

ये एक्ट्रेस बन चुकी है कटरीना की बॉडी डबल

Posted by :- Monika Gupta
9:23 AM (4 वर्ष पहले)

अभिनव शुक्ला ने बताया हैंडसम होने का राज

Posted by :- Shubhi Saxena

अभिनव शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे फोटोग्राफर से बात करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें क्लिक कराते समय जब फोटोग्राफर ने अभिनव से सवाल पूछा कि उनके गुड लुक्स और हैंडसम होने का राज क्या है? इसपर अभिनव ने कहा, "अच्छा सोचना और अच्छा जीवन" अभिनव के इस वीडियो को उनेक फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

काम्या की बिकिनी फोटो वायरल

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
8:07 AM (4 वर्ष पहले)

संदीप और पिंकी फरार का पोस्टर

Posted by :- Monika Gupta
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

Advertisement
Advertisement