फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एल्विश यादव सांपों के जहर और रेव पार्टी मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये मामला रोज नए मोड़ ले रहा है. इसके अलावा पूर्व सांसद व एक्ट्रेस जयाप्रदा के खिलाफ साल 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक मामला दर्ज हुआ था.
हमास के खिलाफ इजरायली एक्ट्रेस, दिखाया हमलों का वो सच, जिसे देखकर भड़के दंगे
इजरायली एक्ट्रेस गैल गडोट ने बुधवार को अमेरिका के लॉस एंजलिस में 'बेयरिंग विटनेस' नाम की एक फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया. म्यूजियम ऑफ टॉलरेंस में दिखाई गई ये फिल्म 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले की ओरिजिनल वीडियोज मिलाकर बना है.
एल्विश यादव के सांप कांड ने लिया नया मोड़, पुलिस को मिली आरोपियों की कस्टडी, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की जेल से कस्टडी मिल गई है. पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपियों से अलग-अलग जगह पर पूछताछ हो रही है. पुलिस पूछताछ में पता लगाएगी कि ये सांप इन लोगों के पास कहां से आए.
Pippa Review: रिव्यू: भारतीय फौजी का जज्बा, जंग का दर्द, शानदार है ईशान खट्टर की 'पिप्पा'
ईस्ट पाकिस्तान से कैसे बाग्लांदेश बना? कैसे बंटवारे के बाद बांग्लादेशियों पर जुल्म किए गए? कैसे उन्हें अपनी जान बचाने के लिए शरण लेने भारत आना पड़ा? भारत ने कैसे एक दूसरे देश की आजादी के लिए अपने सैनिकों को तैनात किया. भारत ना सिर्फ अपना बल्कि अपने पड़ोसी देशों का भी कितना ख्याल रखता है, ये सब इस फिल्म में दिखाया गया है. पढे़ं पिप्पा का रिव्यू...
मुश्किलों में फंसी जयाप्रदा, एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट से जारी हुआ गैर जमानती वॉरंट, क्या है पूरा मामला?
पूर्व सांसद व एक्ट्रेस जयाप्रदा के खिलाफ साल 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक मामला दर्ज हुआ था. उनपर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. यह मामला रामपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में विचाराधीन है.
'मैं अटल हूं' से पहले 'कड़क सिंह' बनकर आए पंकज त्रिपाठी, क्या झूठ के आगे की चीजों को देख पाएंगे?
'कड़क सिंह' के पोस्टर में पंकज त्रिपाठी काला कोट और शर्ट पहने दिख रहे हैं. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है और उनकी आंखों में गुस्सा है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, 'कहानियां कईं पर सच सिर्फ एक. क्या कड़क सिंह झूठ के आगे की चीजों को देख पाएगा?' ये फिल्म जी5 पर जल्द स्ट्रीम होगी.