दिव्या अग्रवाल करण जौहर के शो 'बिग बॉस ओटीटी' की जर्नी आज खत्म हो गई. शो की ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने जीती. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शमिता शेट्टी, राकेश बापत, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल शामिल थे. इसमें फर्स्ट रनरअप निशांत भट्ट रहे तो वहीं दूसरी तरफ दूसरी रनरअप शमिता शेट्टी रहीं. चौथे स्थान पर राकेश बापत थे. शो को दर्शकों ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है. करण जौहर की होस्टिंग को जमकर ट्रोल किया गया.
लोगों ने 'बीबी ओटीटी' को सलमान खान के शो बिग बॉस का सस्ता वर्जन बताया. शो के कंटेस्टेंट्स बज क्रिएट नहीं कर पाए. देखना होगा कि पांचों दावेदारों में से कौन विनर ट्रॉफी घर लेकर जाता है.
'बिग बॉस ओटीटी' की विजेता दिव्या अग्रवाल बनी हैं. इनका मुकाबला बाकी के 12 कंटेस्टेंट्स के साथ था. 42 दिन चले इस 'बिग बॉस ओटीटी' के लाइव शो को दर्शोंक ने बेहद पसंद किया. दिव्या इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट्स थीं, जिन्होंने यह गेम बिना कनेक्शन के अकेले खेला. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से कई सेलेब्स दिव्या को लगातार बधाई दे रहे हैं. सबसे पहले इसमें गौहर खान का नाम शामिल रहा.
टॉप दो कंटेस्टेंट्स की रेस में निशांत और दिव्या अग्रवाल बचे हैं. दोनों में से जल्द ही कोई विनर बनकर बाहर आएगा.
कंटेस्टेंट्स को एक लिफाफा खोलना था उसमें जिन लोगों के नाम थे वे सेफ होने वाले थे. लिफाफे में शमिता शेट्टी, निशांत और दिव्या अग्रवाल का नाम था.
नेहा भसीन स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं. वह 'जानें क्यों' सॉन्ग गा रही हैं. प्रतीक के लिए भी उन्होंने एक गाना गाया है. साथ ही नेहा की बिग बॉस की जर्नी भी इस दौरान दिखाई गई है.
रितेश देशमुख और जिनिलिया डिसूजा दोनों ही बिग बॉस के घर के अंदर गए हैं. दोनों ही फाइनलिस्ट्स के साथ रू-ब-रू हो रहे हैं. इन्होंने सभी के साथ 'चिकनी चमेली' पर भी डांस किया. जिनिलिया ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि शमिता के अंदर इतना गुस्सा है. उन्होंने बताया कि शमिता आपका गुस्सा ऐसा लगा जैसे ज्वाला फट रहा हो.
'बिग बॉस ओटीटी' का फिनाले शुरू हो चुका है. कुछ ही घंटों में हम सभी को इसका विजेता मिल जाएगा. इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे थे. इस सीजन की शुरुआत 13 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी. आखिर में टॉप पांच कंटेस्टेंट बते हैं. इसमें शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और राकेश बापट का नाम शामिल है. सभी ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं.
बेस्ट ओटीटी वेक-अप डांस- मिलिंद गाबा
बेस्ट ओटीटी लाइव ऑफ द सीजन- नेहा भसीन और निशांत भट्ट
बेस्ट ड्रेस कंटेस्टेंट- जीशान खान
बेस्ट ओटीटी ज्ञानी ऑफ द सीजन- दिव्या अग्रवाल
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' को पिछले 11 साल से होस्ट कर रहे हैं. हर साल इन्हें ही शो को होस्ट करते देखा जाता है. दर्शकों के बीच सलमान खान की होस्टिंग काफी सुर्खियां बटोरती है. जल्द ही 'बिग बॉस 15' का आगाज होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे.
शो से नया प्रोमो रिलीज किया गया है. करण जौहर इसमें बताते नजर आ रहे हैं कि मेकर्स पांचों कंटेस्टेंट्स को पैसे ऑफर कर रहे हैं जो शो के अलावा विजेता बनने की रेस से बाहर होना चाहता है. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है, वह कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 15' में कदम रखेगा.
भारती और हर्ष लिंबाचिया दोनों ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए घर में आए थे. अब दोनों बाहर चले गए हैं. बिग बॉस ने इस दौरान दोनों का घर के अंदर आने के लिए शुक्रिया अदा किया. साथ ही बताया कि अब 'बिग बॉस ओटीटी' की लाइव स्ट्रीमिंग अब बंद होती है.
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' इस बार करण जौहर ने होस्ट किया है. यह शो हर सही वजह के कारण सुर्खियों में बना रहा है. रोमांटिक बॉन्ड्स हों या फिर दोस्ती में दरार पड़ना, सबकुछ इस शो में देखने को मिला है. इस समय भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शो में बतौर गेस्ट बनकर घर के अंदर गए हैं और वह दर्शकों के साथ कंटेस्टेंट्स का भी मनोरंजन कर रहे हैं.
प्रतीक सहजपाल ने शमिता शेट्टी के बारे में कहा कि वह पुरानी से भी पुरानी बात को उठाती हैं और उसे खींचती रहती हैं. खासकर राकेश के साथ. इसके साथ ही शमिता को 'क्या आप मेरी मां हैं' अवॉर्ड भी मिला. निशांत को 'डू नॉट डिस्टर्ब' अवॉर्ड मिला. प्रतीक ने इस राउंड में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीते.
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के 83 साल के पिता दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. कहा जा रहा है कि उनके पिता उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं. केरल में मनोज बाजपेयी अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में पिता की खबर आते ही वह तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए. फिल्मीबीट के मुताबिक, सूत्र ने कहा था कि एक्टर के पिता की हालत नाजुक है. परिवार और पिता का साथ देने के लिए मनोज तुरंत दिल्ली पहुंचे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इंडस्ट्री की सबसे चहेती एक्ट्रेस में से एक हैं. कटरीना ने अपनी मेहनत और हुनर के दम पर इंडस्ट्री में एक खास स्थान हासिल किया है और अब फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के इंतजार में रहते हैं. इनदिनों कटरीना कैफ अपने दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान संग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में कटरीना ने एक्सरसाइज करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसे देख कोई भी उनसे इंस्पायर हो सकता है.
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपनी फिटनेस और डयट से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प चुनौती का ऐलान किया है. वे 21 दिनों का व्रत रखेंगी जिसमें वे सिर्फ पानी पीएंगी. नरगिस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इसकी वजह का खुलासा नहीं किया, पर उनके पोस्ट्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नरगिस अपनी फिटनेस के लिए ऐसा कर रही हैं.
टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सितंबर को ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फैन्स अपने फएवरेट कंटेस्टेंट को यह शो जिताने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. इस समय शो में पांच टॉप कंटेस्टेंट बचे हैं. इसमें दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है. मिड वीक में नेहा भसीन एलीमिनेट हुई हैं.
एक्ट्रेस सुनयना फौजदार कुछ समय पहले ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से जुड़ी हैं. सुनयना अपने इस किरदार के लिए खासी उत्साहित हैं. सुनयना के असल जिंदगी की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. साल 2007 से सुनयना टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. शो में यह अंजली भाभी का रोल निभा रही हैं. दर्शक भी इन्हें अब काफी पसंद करने लगे हैं.
खाना बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है. और अगर ये हुनर बॉलीवुड स्टार्स में ढूंढने निकलें तो गिन-चुन के कुछ ही सितारे इस लिस्ट में मिलेंगे. स्टार वर्सेज फूड में कुछ सितारों को यही फूड एक्सपेरिमेंट करते देखा गया. शो में अनिल कपूर ने भी कुकिंग की और खाना भी तैयार किया, लेकिन उनका खाना देख शायद ही कोई उसे खाना पसंद करे.
बिगबॉस ओटीटी का फिनाले शनिवार यानी 18 सितंबर को है. जल्द ही बिग बॉस ओटीटी को उसका पहला विनर मिलने वाला है. शो में फिनाले राउंड में 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं जिनमें से किसी एक को बिगबॉस ओटीटी के विनर का ताज मिलेगा. सभी ने यहां तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत की है और उनका प्रयास अभी भी जारी है. वूट ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी फनी है और वीडियो में आप प्रतीक सहजपाल को तो पहचान ही नहीं पाएंगे.
बिजनेसमैन राज कुंद्रा इस समय मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं. दरअसल, उनपर पोर्न बनाने और उसे बेचने का आरोप लगा है. मुंबई क्राइम ब्रांच में इसके खिलाफ चार्जशीट भी फाइल हो चुकी है जो 1467 पन्नों की है. पोर्नोग्राफी केस के चलते गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा के खिलाफ बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने मजिस्ट्रेट की एक अदालत में 1467 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्टशीट दाखिल की है, जिसमें 43 गवाहों के बयान शामिल हैं. अब राज कुंद्रा की मुश्किलें और भी बढ़ती नजर आ रही हैं.
डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही बिग बजट मूवी RRR काफी समय से खबरों में बनी हुई है. कभी इसके शूटिंग लोकेशंस तो कभी फिल्म के स्टार्स फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. अब एक बार फिर RRR अपने एक गाने को लेकर चर्चा में है. खबर है कि फिल्म में एक गाने को बनाने में 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आजकल सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई है. इसके बाद शिल्पा शेट्टी का भी बयान मुंबई क्राइम ब्रांच ने रिकॉर्ड किया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कुछ हफ्ते तो एक्टिव नहीं रहीं, लेकिन जब उन्होंने पूरे मामले के बाद काम पर वापसी की तो फैन्स को पल-पल की अपडेट देने लगीं.

वरुण धवन ने जनवरी में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी. शादी के बाद वरुण वापस अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने शूट पर पहुंच गए थे. ऐसे में पत्नी नताशा दलाल संग वरुण को प्राइवेट मोमेंट शेयर कर का मौका ना के बराबर मिला. अब लंबे वक्त के बाद दोनों वेकेशन पर निकले हैं.
तस्वीर में आलिया पिंक बिकिनी और व्हाइट ट्रांसपेरेंट शॉर्ट्स पहनी नजर आ रही हैं. वहीं उनकी दोस्त एक्ट्रेस आकांक्षा पर्पल बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. समंदर किनारे रेत पर बैठे दोनों दोस्तों की यह कैंडिड फोटो शानदार लग रही है. इस थ्रोबैक फोटो को साझा कर आलिया ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरी दुनिया.'
16 अगस्त से यह नया शो अपने पुराने कलाकारों के साथ वापस आ गया है. इसी के साथ रसोड़े में एक नया ट्विस्ट भी वायरल हो रहा है. जिया मानेक ने वायरल वीडियो को शेयर किया है. शो का यह वीडियो क्लिप गणपति पूजा सीन का है जिसमें भगवान को मोदक चढ़ाया जाने वाला है. मोदक अभी गणपति बप्पा को चढ़ाए जाने ही वाले थे कि जिया को पता चल जाता है कि वह मोदक नहीं बल्कि मोमोज हैं.
कुमकुम भाग्य में आलिया का किरदार निभा रहीं रेहाना को सलमान खान के शो का ऑफर मिलने की खबर सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. रेहाना मल्होत्रा टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों साथ में बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते है. निया और रेहाना तब चर्चा में आई थीं जब दोनों का लिपलॉक वीडियो सामने आया था. होली के एक फंक्शन में दोनों ने किस किया था. जिसपर खूब बवाल मचा था.
बॉलीवुड सेलेब्स में सबसे लंबा कौन है, इस बात पर अक्सर यूजर्स स्टार्स का नाम लेते हुए भिड़ जाते हैं. कोई अमिताभ बच्चन को मेल एक्टर्स में सबसे लंबा बताते हैं तो कोई दीपिका पादुकोण को सबसे लंबी फीमेल एक्टर. यूं तो स्टार्स कभी अपनी हाइट का खुलासा नहीं करते पर अब अभिषेक बच्चन को ऐसा करना ही पड़ा.
नीना ने इंस्टाग्राम पर अपना थ्रोबैक वीडियो साझा किया है. ये एक अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो में जिसमें सम्मान ग्रहण करते वक्त नीना का फिल्मी डायलॉग मजेदार है. वीडियो में देखा जा सकता है, नीना अवॉर्ड लेती हैं और फिर माइक के पास जाकर कहती हैं- 'कहिए मिस्टर रतनलाल, अपना यार है जरा खस्ताहाल, सौ का नोट जरा दीजिए निकाल'.
सोनू सूद को लेकर आईटी अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है. आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर तलाशी के बाद 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, 2.1 करोड़ रुपये का अवैध विदेशी दान, 65 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन, जयपुर स्थित एक इंफ्रा फर्म के साथ 175 करोड़ रुपये के सर्कुलर लेनदेन का दावा किया है. पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिकन सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने हाल ही में अपना 29वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर दुनियाभर से उन्हें ढेरों बधाईयां मिलीं लेकिन पत्नी प्रियंका का सरप्राइज सबसे स्पेशल था. प्रियंका ने यूं तो सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर निक को बर्थडे विश कर दिया था, पर इसके अलावा उन्होंने सिंगर के लिए एक सरप्राइज भी रखा था.
अर्जुन बिजलानी के फैंस को लिए बैड न्यूज है. उनके फेवरेट एक्टर सलमान खान के शो बीबी 15 में नजर नहीं आएंगे. स्पॉटबॉय के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी इस साल शो में हिस्सा नहीं लेंगे. अर्जुन को इस साल ना सिर्फ शो के अप्रोच किया गया था बल्कि उनका नाम तकरीबन फाइनल था. लेकिन अब वे बिग बॉस 15 में नहीं जा रहे हैं. इसकी वजह उनका वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी होना बताया जा रहा है. वे सीरीज रुहानियत की शूटिंग कर रहे हैं. इसलिए उनके पास डेट्स नहीं है. उनका पूरा शेड्यूल पैक्ड है. ये एक वजह है कि अर्जुन को फैंस इस साल बिग बॉस में नहीं देख सकेंगे.
द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह ने सैफ अली खान और कपिल शर्मा से उनकी फेवरेट लोरी के बारे में पूछा. जो वे अपने बच्चों को गाकर सुनाते हैं. पहले इसका जवाब सैफ अली खान ने दिया. उन्होंने कहा- सारी सिंगिंग एलेक्सा करती है. फिर कपिल शर्मा ने कहा वे बेबी शार्क अपनी बेटी के लिए गाते हैं. छोटा बच्चा है ना उसको कुछ भी सुनाए उसको पता नहीं चलता. सैफ ने लोरी के साथ अपना किस्सा सुनाया जब वे बेटी सारा अली खान को लोरी गाकर सुनाते थे. सैफ ने कहा- मैं गाता था एक गाना. समरटाइम इंग्लिश लोरी है और सारा बहुत छोटी थी उस समय. उसने आंखें खोलकर बोला- अब्बा, प्लीज आप लोरी मत गाओ. सारा की ये बात सुनकर मेरी हंसी नहीं रुकी.
एक्टर अरशद वारसी ने अपनी लेटेस्ट फिटनेस परफेक्ट पिक्चर से सभी को हैरान कर दिया है. उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देख यूजर्स की आंखे फटी की फटी रह गई है. बाइसेप्स दिखाते अरशद वारसी की इस तस्वीर पर कॉम्प्लीमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है.
आप नेता राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू को राजनीति का राखी सावंत बताया. नेताओं के वार-पलटवार में राखी सावंत का नाम जिस तरह से घसीटा गया है, उसे लेकर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिना बात के अपना नाम घसीटे जाने पर रिएक्ट किया है. एक चैनल से बात करते हुए राखी सावंत ने सख्त लहजे में कहा- मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो. जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तो तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी. अभी मैं ट्रेंडिंग में हूं.
दुनिया के मोस्ट पॉपुलर सर्वाइवल शो Into The Wild With Bear Grylls में जल्द ही बॉलीवुड के दो एक्शन हीरोज अपनी जांबाजी का परिचय देने वाले हैं. अब तक शो में अजय देवगन के होने की पुष्टि की गई थी और अब शो में शामिल दूसरे एक्टर का नाम भी सामने आ चुका है. ये एक्टर दूसरा कोई नहीं बल्कि विक्की कौशल हैं.
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान टीवी के मोस्ट पॉपुलर फेस हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स उन्हें शो में लेने के बेहद इच्छुक हैं. सूत्रों की मानें तो मोहसिन-शिवांगी को बिग बॉस 15 का हिस्सा बनाने के लिए मेकर्स ने उन्हें 4 करोड़ का ऑफर दिया है. दोनों तरफ से अभी बातचीत का सिलसिला जारी है. अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है क्योंकि फिलहाल मोहसिन और शिवांगी को ये रिश्ता क्या कहलाता है का शूट कंप्लीट करना है.
अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है. फोटो में अनन्या ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं. हाई पोनीलेट और ग्लैम मेकअप में एक्ट्रेस को देख फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. उन्होंने इसी के साथ एक्सेसरीज भी कैरी किए हुए हैं. पोज देती हुए फोटो खिंचाती अनन्या का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो के साथ अनन्या ने कैप्शन में लिखा- Hot mess 🌶. साथ ही अनन्या ने लोकेशन भी शेयर की है और बताया है कि वे मालदीव ट्रिप पर हैं.
नेहा भसीन ने बताया कि उनके पति ने उन्हें दिव्या अग्रवाल से दूर रहने को कहा था. एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा- हमारा रिश्ता कभी नहीं सुलझेगा. बाहर आने के बाद भी नहीं. मेरे पति ने मुझे स्ट्रिकली कहा था कि घर में दिव्या से दूर रहना. मुझे वो एडवाइस फॉलो कर के अच्छा लगा. मुझे लगता है कि दिव्या को लेकर मेरा नजरिया भी एकदम सही था. ये एक ऐसा रिलेशनशिप है जो कभी भी सही नहीं हो सकता है.
करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले आज शाम 7 बजे से टेलीकास्ट होगा. शो को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसे लोगों ने सलमान खान के शो बिग बॉस की सस्ती कॉपी कहा है. फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. जिनके नाम शमिता शेट्टी, राकेश बापत, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल हैं. शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के बीच विनर बनने की जंग है. देखना होगा कौन शो का विनर बनता है.