scorecardresearch
 
Advertisement

Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल बनीं 'बिग बॉस ओटीटी' की विजेता, घर लेकर गईं ट्रॉफी

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 सितंबर 2021, 11:37 PM IST

18 september 2021 Entertainment News Latest Updates: बिगबॉस ओटीटी की ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने जीती है. शो में 5 कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, राकेश बापत, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल फिनाले राउंड में गए थे. इसमें फर्स्ट रनरअप निशांत भट्ट रहे तो वहीं दूसरी तरफ दूसरी रनरअप शमिता शेट्टी रहीं.

दिव्या अग्रवाल दिव्या अग्रवाल

हाइलाइट्स

  • दिव्या अग्रवाल ने जीती बॉस ओटीटी की ट्रॉफी
  • फर्स्ट रनरअप रहे निशांत भट्ट
  • दूसरी रनरअप रहीं शमिता शेट्टी

करण जौहर के शो 'बिग बॉस ओटीटी' की जर्नी आज खत्म हो गई. शो की ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने जीती. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शमिता शेट्टी, राकेश बापत, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल शामिल थे.  इसमें फर्स्ट रनरअप निशांत भट्ट रहे तो वहीं दूसरी तरफ दूसरी रनरअप शमिता शेट्टी रहीं. चौथे स्थान पर राकेश बापत थे. शो को दर्शकों ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है. करण जौहर की होस्टिंग को जमकर ट्रोल किया गया.

लोगों ने 'बीबी ओटीटी' को सलमान खान के शो बिग बॉस का सस्ता वर्जन बताया. शो के कंटेस्टेंट्स बज क्रिएट नहीं कर पाए. देखना होगा कि पांचों दावेदारों में से कौन विनर ट्रॉफी घर लेकर जाता है.

 

10:47 PM (4 वर्ष पहले)

दिव्या अग्रवाल बनीं 'बिग बॉस ओटीटी' की विजेता

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'बिग बॉस ओटीटी' की विजेता दिव्या अग्रवाल बनी हैं. इनका मुकाबला बाकी के 12 कंटेस्टेंट्स के साथ था. 42 दिन चले इस 'बिग बॉस ओटीटी' के लाइव शो को दर्शोंक ने बेहद पसंद किया. दिव्या इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट्स थीं, जिन्होंने यह गेम बिना कनेक्शन के अकेले खेला. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से कई सेलेब्स दिव्या को लगातार बधाई दे रहे हैं. सबसे पहले इसमें गौहर खान का नाम शामिल रहा. 

10:16 PM (4 वर्ष पहले)

शमिता शेट्टी हुईं आउट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टॉप दो कंटेस्टेंट्स की रेस में निशांत और दिव्या अग्रवाल बचे हैं. दोनों में से जल्द ही कोई विनर बनकर बाहर आएगा.

10:00 PM (4 वर्ष पहले)

कौन हैं टॉप 3 कंट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कंटेस्टेंट्स को एक लिफाफा खोलना था उसमें जिन लोगों के नाम थे वे सेफ होने वाले थे. लिफाफे में शमिता शेट्टी, निशांत और दिव्या अग्रवाल का नाम था.

9:53 PM (4 वर्ष पहले)

नेहा भसीन ने दिया परफॉर्मेंस

Posted by :- Khushboo Vishnoi

नेहा भसीन स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं. वह 'जानें क्यों' सॉन्ग गा रही हैं. प्रतीक के लिए भी उन्होंने एक गाना गाया है. साथ ही नेहा की बिग बॉस की जर्नी भी इस दौरान दिखाई गई है.

Advertisement
9:01 PM (4 वर्ष पहले)

घर के अंदर गए रितेश-जिनिलिया

Posted by :- Khushboo Vishnoi

रितेश देशमुख और जिनिलिया डिसूजा दोनों ही बिग बॉस के घर के अंदर गए हैं. दोनों ही फाइनलिस्ट्स के साथ रू-ब-रू हो रहे हैं. इन्होंने सभी के साथ 'चिकनी चमेली' पर भी डांस किया. जिनिलिया ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि शमिता के अंदर इतना गुस्सा है. उन्होंने बताया कि शमिता आपका गुस्सा ऐसा लगा जैसे ज्वाला फट रहा हो.

8:56 PM (4 वर्ष पहले)

Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने लिया 25 लाख से भरा सूटकेस, क्या बनेंगे 'BB15' के कंटेस्टेंट?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'बिग बॉस ओटीटी' का फिनाले शुरू हो चुका है. कुछ ही घंटों में हम सभी को इसका विजेता मिल जाएगा. इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे थे. इस सीजन की शुरुआत 13 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी. आखिर में टॉप पांच कंटेस्टेंट बते हैं. इसमें शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और राकेश बापट का नाम शामिल है. सभी ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं. 

8:46 PM (4 वर्ष पहले)

जीशान को मिला बेस्ट ड्रेस अवॉर्ड

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बेस्ट ओटीटी वेक-अप डांस- मिलिंद गाबा
बेस्ट ओटीटी लाइव ऑफ द सीजन- नेहा भसीन और निशांत भट्ट
बेस्ट ड्रेस कंटेस्टेंट- जीशान खान
बेस्ट ओटीटी ज्ञानी ऑफ द सीजन- दिव्या अग्रवाल

8:14 PM (4 वर्ष पहले)

सलमान खान ने 'बिग बॉस 15' के लिए चार्ज किए इतने करोड़ रुपये, जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' को पिछले 11 साल से होस्ट कर रहे हैं. हर साल इन्हें ही शो को होस्ट करते देखा जाता है. दर्शकों के बीच सलमान खान की होस्टिंग काफी सुर्खियां बटोरती है. जल्द ही 'बिग बॉस 15' का आगाज होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे.

8:07 PM (4 वर्ष पहले)

कौन है 'बिग बॉस 15' का पहला कंटेस्टेंट?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

शो से नया प्रोमो रिलीज किया गया है. करण जौहर इसमें बताते नजर आ रहे हैं कि मेकर्स पांचों कंटेस्टेंट्स को पैसे ऑफर कर रहे हैं जो शो के अलावा विजेता बनने की रेस से बाहर होना चाहता है. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है, वह कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 15' में कदम रखेगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

Advertisement
8:03 PM (4 वर्ष पहले)

घर से बाहर गए भारती-हर्ष, बिग बॉस ने किया शुक्रिया अदा

Posted by :- Khushboo Vishnoi

भारती और हर्ष लिंबाचिया दोनों ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए घर में आए थे. अब दोनों बाहर चले गए हैं. बिग बॉस ने इस दौरान दोनों का घर के अंदर आने के लिए शुक्रिया अदा किया. साथ ही बताया कि अब 'बिग बॉस ओटीटी' की लाइव स्ट्रीमिंग अब बंद होती है. 

8:01 PM (4 वर्ष पहले)

भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, शमिता शेट्टी ने की तारीफ

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' इस बार करण जौहर ने होस्ट किया है. यह शो हर सही वजह के कारण सुर्खियों में बना रहा है. रोमांटिक बॉन्ड्स हों या फिर दोस्ती में दरार पड़ना, सबकुछ इस शो में देखने को मिला है. इस समय भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शो में बतौर गेस्ट बनकर घर के अंदर गए हैं और वह दर्शकों के साथ कंटेस्टेंट्स का भी मनोरंजन कर रहे हैं. 

7:58 PM (4 वर्ष पहले)

शमिता शेट्टी को मिला GOI (Get Over It) अवॉर्ड

Posted by :- Khushboo Vishnoi

प्रतीक सहजपाल ने शमिता शेट्टी के बारे में कहा कि वह पुरानी से भी पुरानी बात को उठाती हैं और उसे खींचती रहती हैं. खासकर राकेश के साथ. इसके साथ ही शमिता को 'क्या आप मेरी मां हैं' अवॉर्ड भी मिला. निशांत को 'डू नॉट डिस्टर्ब' अवॉर्ड मिला. प्रतीक ने इस राउंड में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीते.

7:37 PM (4 वर्ष पहले)

मनोज बाजपेयी ने दिया पिता का हेल्थ अपडेट, बोले- उम्र से संबंधित बीमारियां हैं

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के 83 साल के पिता दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. कहा जा रहा है कि उनके पिता उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं. केरल में मनोज बाजपेयी अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में पिता की खबर आते ही वह तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए. फिल्मीबीट के मुताबिक, सूत्र ने कहा था कि एक्टर के पिता की हालत नाजुक है. परिवार और पिता का साथ देने के लिए मनोज तुरंत दिल्ली पहुंचे. 

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

सलमान संग टाइगर 3 में नजर आएंगी कटरीना, जिम में मेहनत करती आईं नजर

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इंडस्ट्री की सबसे चहेती एक्ट्रेस में से एक हैं. कटरीना ने अपनी मेहनत और हुनर के दम पर इंडस्ट्री में एक खास स्थान हासिल किया है और अब फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के इंतजार में रहते हैं. इनदिनों कटरीना कैफ अपने दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान संग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में कटरीना ने एक्सरसाइज करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसे देख कोई भी उनसे इंस्पायर हो सकता है.

Advertisement
6:07 PM (4 वर्ष पहले)

21 दिनों तक कुछ नहीं खाएंगी नरगिस फाखरी, साझा की जानकारी

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस नरग‍िस फाखरी ने अपनी फिटनेस और डयट से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प चुनौती का ऐलान किया है. वे 21 दिनों का व्रत रखेंगी जिसमें वे सिर्फ पानी पीएंगी. नरग‍िस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इसकी वजह का खुलासा नहीं किया, पर उनके पोस्ट्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नरग‍िस अपनी फिटनेस के लिए ऐसा कर रही हैं. 
 

5:29 PM (4 वर्ष पहले)

प्रतीक संग इक्वेशन के बाद नेहा भसीन के पति हुए थे ट्रोल, सिंगर बोलीं- लोगों ने ज्यादा ही कर दिया

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सितंबर को ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फैन्स अपने फएवरेट कंटेस्टेंट को यह शो जिताने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. इस समय शो में पांच टॉप कंटेस्टेंट बचे हैं. इसमें दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है. मिड वीक में नेहा भसीन एलीमिनेट हुई हैं. 

5:28 PM (4 वर्ष पहले)

पिंक साड़ी पहन 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अंजली भाभी ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक्ट्रेस सुनयना फौजदार कुछ समय पहले ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से जुड़ी हैं. सुनयना अपने इस किरदार के लिए खासी उत्साहित हैं. सुनयना के असल जिंदगी की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. साल 2007 से सुनयना टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. शो में यह अंजली भाभी का रोल निभा रही हैं. दर्शक भी इन्हें अब काफी पसंद करने लगे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunayana Fozdar (@sunayanaf)

5:21 PM (4 वर्ष पहले)

अनिल कपूर ने बनाया जला हुआ खाना

Posted by :- priya shandilya

खाना बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है. और अगर ये हुनर बॉलीवुड स्टार्स में ढूंढने निकलें तो गिन-चुन के कुछ ही सितारे इस लिस्ट में मिलेंगे. स्टार वर्सेज फूड में कुछ सितारों को यही फूड एक्सपेर‍िमेंट करते देखा गया. शो में अन‍िल कपूर ने भी कुक‍िंग की और खाना भी तैयार किया, लेक‍िन उनका खाना देख शायद ही कोई उसे खाना पसंद करे. 

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

Bigg Boss OTT: फिनाले में अभिनय का हुनर दिखाते कंटेस्टेंट, भिड़ गए प्रतीक-दिव्या

Posted by :- Puneet Upadhyay

बिगबॉस ओटीटी का फिनाले शनिवार यानी 18 सितंबर को है. जल्द ही बिग बॉस ओटीटी को उसका पहला विनर मिलने वाला है. शो में फिनाले राउंड में 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं जिनमें से किसी एक को बिगबॉस ओटीटी के विनर का ताज मिलेगा. सभी ने यहां तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत की है और उनका प्रयास अभी भी जारी है. वूट ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी फनी है और वीडियो में आप प्रतीक सहजपाल को तो पहचान ही नहीं पाएंगे.
 

Advertisement
4:05 PM (4 वर्ष पहले)

Raj Kundra की बढ़ी मुश्किलें, ED अधिकारी कर रहे डॉक्यूमेंट्स की छानबीन

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बिजनेसमैन राज कुंद्रा इस समय मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं. दरअसल, उनपर पोर्न बनाने और उसे बेचने का आरोप लगा है. मुंबई क्राइम ब्रांच में इसके खिलाफ चार्जशीट भी फाइल हो चुकी है जो 1467 पन्नों की है. पोर्नोग्राफी केस के चलते गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा के खिलाफ बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने मजिस्ट्रेट की एक अदालत में 1467 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्टशीट दाखिल की है, जिसमें 43 गवाहों के बयान शामिल हैं. अब राज कुंद्रा की मुश्किलें और भी बढ़ती नजर आ रही हैं. 

4:03 PM (4 वर्ष पहले)

आलिया भट्ट की फिल्म 'RRR' के गाने का भारी-भरकम बजट

Posted by :- priya shandilya

डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही बिग बजट मूवी  RRR काफी समय से खबरों में बनी हुई है. कभी इसके शूट‍िंग लोकेशंस तो कभी फिल्म के स्टार्स फिल्म को लेकर सोशल मीड‍िया पर सुर्ख‍ियां बटोरते हैं. अब एक बार फिर RRR अपने एक गाने को लेकर चर्चा में है. खबर है कि फिल्म में एक गाने को बनाने में 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. 

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट के बाद शिल्पा शेट्टी का पोस्ट, 'कुछ गलत फैसले लिए, लेकिन...'

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आजकल सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई है. इसके बाद शिल्पा शेट्टी का भी बयान मुंबई क्राइम ब्रांच ने रिकॉर्ड किया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कुछ हफ्ते तो एक्टिव नहीं रहीं, लेकिन जब उन्होंने पूरे मामले के बाद काम पर वापसी की तो फैन्स को पल-पल की अपडेट देने लगीं. 

शिल्पा शेट्टी पोस्ट
3:20 PM (4 वर्ष पहले)

पत्नी नताशा संग वेकेशन पर वरुण धवन

Posted by :- priya shandilya

वरुण धवन ने जनवरी में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी. शादी के बाद वरुण वापस अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने शूट पर पहुंच गए थे. ऐसे में पत्नी नताशा दलाल संग वरुण को प्राइवेट मोमेंट शेयर कर का मौका ना के बराबर मिला. अब लंबे वक्त के बाद दोनों वेकेशन पर निकले हैं. 

3:13 PM (4 वर्ष पहले)

आलिया ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, पिंक बिकिनी में आईं नजर

Posted by :- priya shandilya

तस्वीर में आल‍िया पिंक बिकिनी और व्हाइट ट्रांसपेरेंट शॉर्ट्स पहनी नजर आ रही हैं. वहीं उनकी दोस्त एक्ट्रेस आकांक्षा पर्पल बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. समंदर किनारे रेत पर बैठे दोनों दोस्तों की यह कैंड‍िड फोटो शानदार लग रही है. इस थ्रोबैक फोटो को साझा कर आल‍िया ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरी दुनिया.' 

Advertisement
3:12 PM (4 वर्ष पहले)

'रसोड़े में कौन था' को Momo ट्विस्ट, Video वायरल

Posted by :- priya shandilya

16 अगस्त से यह नया शो अपने पुराने कलाकारों के साथ वापस आ गया है. इसी के साथ रसोड़े में एक नया ट्व‍िस्ट भी वायरल हो रहा है. जिया मानेक ने वायरल वीड‍ियो को शेयर किया है. शो का यह वीड‍ियो क्ल‍िप गणपति पूजा सीन का है जिसमें भगवान को मोदक चढ़ाया जाने वाला है. मोदक अभी गणपति बप्पा को चढ़ाए जाने ही वाले थे कि जिया को पता चल जाता है कि वह मोदक नहीं बल्क‍ि मोमोज हैं.

3:10 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगी रेहाना मल्होत्रा!

Posted by :- Hansa Koranga

कुमकुम भाग्य में आलिया का किरदार निभा रहीं रेहाना को सलमान खान के शो का ऑफर मिलने की खबर सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. रेहाना मल्होत्रा टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों साथ में बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते है. निया और रेहाना तब चर्चा में आई थीं जब दोनों का लिपलॉक वीडियो सामने आया था. होली के एक फंक्शन में दोनों ने किस किया था. जिसपर खूब बवाल मचा था.

1:23 PM (4 वर्ष पहले)

कितनी है अभिषेक बच्चन की हाइट?

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड सेलेब्स में सबसे लंबा कौन है, इस बात पर अक्सर यूजर्स स्टार्स का नाम लेते हुए भ‍िड़ जाते हैं. कोई अमिताभ बच्चन को मेल एक्टर्स में सबसे लंबा बताते हैं तो कोई दीप‍िका पादुकोण को सबसे लंबी फीमेल एक्टर. यूं तो स्टार्स कभी अपनी हाइट का खुलासा नहीं करते पर अब अभ‍िषेक बच्चन को ऐसा करना ही पड़ा. 

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

नीना गुप्ता का थ्रोबैक वीडियो वायरल

Posted by :- priya shandilya

नीना ने इंस्टाग्राम पर अपना थ्रोबैक वीड‍ियो साझा किया है. ये एक अवॉर्ड फंक्शन का वीड‍ियो में जिसमें सम्मान ग्रहण करते वक्त नीना का फिल्मी डायलॉग मजेदार है. वीड‍ियो में देखा जा सकता है, नीना अवॉर्ड लेती हैं और फिर माइक के पास जाकर कहती हैं- 'कह‍िए मिस्टर रतनलाल, अपना यार है जरा खस्ताहाल, सौ का नोट जरा दीज‍िए निकाल'.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

1:02 PM (4 वर्ष पहले)

सोनू सूद पर टैक्स चोरी समेत कई गंभीर आरोप

Posted by :- Hansa Koranga

सोनू सूद को लेकर आईटी अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है. आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर तलाशी के बाद 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, 2.1 करोड़ रुपये का अवैध विदेशी दान, 65 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन, जयपुर स्थित एक इंफ्रा फर्म के साथ 175 करोड़ रुपये के सर्कुलर लेनदेन का दावा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
11:47 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को दिया बर्थडे सरप्राइज

Posted by :- priya shandilya

अमेर‍िकन सिंगर और प्र‍ियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने हाल ही में अपना 29वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर दुनियाभर से उन्हें ढेरों बधाईयां मिलीं लेक‍िन पत्नी प्र‍ियंका का सरप्राइज सबसे स्पेशल था. प्र‍ियंका ने यूं तो सोशल मीड‍िया पर फोटो शेयर कर निक को बर्थडे विश कर दिया था, पर इसके अलावा उन्होंने सिंगर के लिए एक सरप्राइज भी रखा था. 

11:30 AM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 में नहीं दिखेंगे अर्जुन बिजलानी!

Posted by :- Hansa Koranga

अर्जुन बिजलानी के फैंस को लिए बैड न्यूज है. उनके फेवरेट एक्टर सलमान खान के शो बीबी 15 में नजर नहीं आएंगे. स्पॉटबॉय के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी इस साल शो में हिस्सा नहीं लेंगे. अर्जुन को इस साल ना सिर्फ शो के अप्रोच किया गया था बल्कि उनका नाम तकरीबन फाइनल था. लेकिन अब वे बिग बॉस 15 में नहीं जा रहे हैं. इसकी वजह उनका वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी होना बताया जा रहा है. वे सीरीज रुहानियत की शूटिंग कर रहे हैं. इसलिए उनके पास डेट्स नहीं है. उनका पूरा शेड्यूल पैक्ड है. ये एक वजह है कि अर्जुन को फैंस इस साल बिग बॉस में नहीं देख सकेंगे.


 

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

सैफ ने बताया, किस वजह से नहीं सुनाते बच्चों को लोरी

Posted by :- Hansa Koranga

द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह ने सैफ अली खान और कपिल शर्मा से उनकी फेवरेट लोरी के बारे में पूछा. जो वे अपने बच्चों को गाकर सुनाते हैं. पहले इसका जवाब सैफ अली खान ने दिया. उन्होंने कहा- सारी सिंगिंग एलेक्सा करती है. फिर कपिल शर्मा ने कहा वे बेबी शार्क अपनी बेटी के लिए गाते हैं. छोटा बच्चा है ना उसको कुछ भी सुनाए उसको पता नहीं चलता. सैफ ने लोरी के साथ अपना किस्सा सुनाया जब वे बेटी सारा अली खान को लोरी गाकर सुनाते थे. सैफ ने कहा- मैं गाता था एक गाना. समरटाइम इंग्लिश लोरी है और सारा बहुत छोटी थी उस समय. उसने आंखें खोलकर बोला- अब्बा, प्लीज आप लोरी मत गाओ. सारा की ये बात सुनकर मेरी हंसी नहीं रुकी.
 

10:30 AM (4 वर्ष पहले)

अरशद वारसी का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस

Posted by :- priya shandilya

एक्टर अरशद वारसी ने अपनी लेटेस्ट फिटनेस परफेक्ट पिक्चर से सभी को हैरान कर दिया है. उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देख यूजर्स की आंखे फटी की फटी रह गई है. बाइसेप्स दिखाते अरशद वारसी की इस तस्वीर पर कॉम्प्लीमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. 

9:51 AM (4 वर्ष पहले)

AAP नेता राघव चड्ढा को राखी सावंत का जवाब

Posted by :- Hansa Koranga

आप नेता राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू को राजनीति का राखी सावंत बताया. नेताओं के वार-पलटवार में राखी सावंत का नाम जिस तरह से घसीटा गया है, उसे लेकर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिना बात के अपना नाम घसीटे जाने पर रिएक्ट किया है. एक चैनल से बात करते हुए राखी सावंत ने सख्त लहजे में कहा- मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो. जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तो तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी. अभी मैं ट्रेंडिंग में हूं.

Advertisement
9:49 AM (4 वर्ष पहले)

अजय देवगन के अलावा शो में दिखेंगे विक्की कौशल

Posted by :- priya shandilya

दुनिया के मोस्ट पॉपुलर सर्वाइवल शो Into The Wild With Bear Grylls में जल्द ही बॉलीवुड के दो एक्शन हीरोज अपनी जांबाजी का पर‍िचय देने वाले हैं. अब तक शो में अजय देवगन के होने की पुष्ट‍ि की गई थी और अब शो में शामिल दूसरे एक्टर का नाम भी सामने आ चुका है. ये एक्टर दूसरा कोई नहीं बल्क‍ि विक्की कौशल हैं. 

8:31 AM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगे शिवांगी जोशी और मोहसिन खान!

Posted by :- Hansa Koranga

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान टीवी के मोस्ट पॉपुलर फेस हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स उन्हें शो में लेने के बेहद इच्छुक हैं. सूत्रों की मानें तो मोहसिन-शिवांगी को बिग बॉस 15 का हिस्सा बनाने के लिए मेकर्स ने उन्हें 4 करोड़ का ऑफर दिया है. दोनों तरफ से अभी बातचीत का सिलसिला जारी है. अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है क्योंकि फिलहाल मोहसिन और शिवांगी को ये रिश्ता क्या कहलाता है का शूट कंप्लीट करना है. 

7:48 AM (4 वर्ष पहले)

अनन्या पांडे की बिकिनी फोटो

Posted by :- Hansa Koranga

अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है. फोटो में अनन्या ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं. हाई पोनीलेट और ग्लैम मेकअप में एक्ट्रेस को देख फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. उन्होंने इसी के साथ एक्सेसरीज भी कैरी किए हुए हैं. पोज देती हुए फोटो खिंचाती अनन्या का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो के साथ अनन्या ने कैप्शन में लिखा- Hot mess 🌶. साथ ही अनन्या ने लोकेशन भी शेयर की है और बताया है कि वे मालदीव ट्रिप पर हैं. 

7:46 AM (4 वर्ष पहले)

नेहा भसीन को मिली थी पति से ये सलाह

Posted by :- Hansa Koranga

नेहा भसीन ने बताया कि उनके पति ने उन्हें दिव्या अग्रवाल से दूर रहने को कहा था. एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा- हमारा रिश्ता कभी नहीं सुलझेगा. बाहर आने के बाद भी नहीं. मेरे पति ने मुझे स्ट्रिकली कहा था कि घर में दिव्या से दूर रहना. मुझे वो एडवाइस फॉलो कर के अच्छा लगा. मुझे लगता है कि दिव्या को लेकर मेरा नजरिया भी एकदम सही था. ये एक ऐसा रिलेशनशिप है जो कभी भी सही नहीं हो सकता है. 

7:44 AM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले आज

Posted by :- Hansa Koranga

करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले आज शाम 7 बजे से टेलीकास्ट होगा. शो को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसे लोगों ने सलमान खान के शो बिग बॉस की सस्ती कॉपी कहा है. फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. जिनके नाम शमिता शेट्टी, राकेश बापत, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल हैं. शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के बीच विनर बनने की जंग है. देखना होगा कौन शो का विनर बनता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

Advertisement
Advertisement