बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. अनुष्का शर्मा काफी समय के बाद इंडिया आईं. उनकी झलक देखने को मिली. भव्य गांधी टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. तारक मेहता क्यों छोड़ा, ये भी उन्होंने बताया. हनी सिंह एक साल बाद अपनी बहन से मिले. जरीन खान का ब्रेकअफ हो गया है.
'बड़ी हो गई समारा-आपके जैसी है राहा', पिता ऋषि को याद कर भावुक हुई बेटी रिद्धिमा
दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आज बर्थ एनिवर्सरी है. अगर वो जिंदा होते तो परिवार और फैंस संग 72वां जन्मदिन मना रहे होते.
महीनों बाद इंडिया लौटीं अनुष्का शर्मा, नहीं दिखे बच्चे वामिका-अकाय, मां बनने के बाद बदला लुक
क्या आप भी अनुष्का शर्मा को मिस कर रहे थे? अगर हां...तो इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि ब्यूटी क्वीन अनुष्का महीनों बाद लंदन से इंडिया लौट आई हैं.
सलमान की हीरोइन का हुआ ब्रेकअप, शादी का कमिटमेंट बना रिश्ता टूटने की वजह?
एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जरीन का फिल्मी करियर तो ज्यादा खास नहीं रहा, लेकिन एक्ट्रेस की लव लाइफ सुर्खियों में रहती है.
एक साल बाद अपनी 'गुड़िया' से मिले हनी सिंह, हुए इमोशनल, शेयर किया VIDEO
पंजाबी रैपर, सिंगर यो यो हनी सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में इन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसने सबकी आंखें नम कर दीं.
'जेठालाल के बेटे' ने क्यों छोड़ा 'तारक मेहता'? सालों बाद बताई वजह, बोला- 9 महीने...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का लोकप्रिय शो है. पिछले 16 सालों से ये शो लोगों को एंटरटेन कर रहा है. 'तारक मेहता' ने कई सितारों को पहचान भी दी है.