scorecardresearch
 

अक्षरा सिंह का सबसे महंगा गाना हुआ वायरल, फैन्स बोले- अरे वाह

इन दिनों अक्षरा सिंह का एक गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है, जो हाल ही में रिलीज हुआ था. इस गाने में अक्षरा काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसे दर्शक जमकर पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Akshara Singh, Arre Wah Song
Akshara Singh, Arre Wah Song

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह की फैन-फॉलोइंग पूरे हिंदुस्तान में है. उनकी सिंगिंग और एक्टिंग के लाखों की तादाद में फैन्स हैं. इन दिनों अक्षरा सिंह का सबसे महंगा वीडियो सॉन्ग यू-ट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है, जो हाल ही में रिलीज हुआ था. इस गाने में अक्षरा काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसे दर्शक जमकर पसंद कर रहे हैं.

अक्षरा सिंह के इस वीडियो सॉन्ग 'अरे वाह' (Arre Wah) को यू-ट्यूब पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, अक्षर के इस गाने को 51 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. 'अरे वाह' गाने को अक्षरा सिंह ने गाया है और ये गाना उन्हीं पर फिल्माया गया है. गाने के बोल और संगीत आजाद सिंह ने दिए हैं. गाने के बोले हैं, 'साथ छोड़ा तूने और मुझ में कमी निकाल दिया...सारी गलती मेरे ऊपर तूने सैया टाल दिया...तू अगर है रब का बंदा, मैं भी रब की बंदी हूं...तू करे तो सबकुछ अच्छा, मैं करूं तो गंदी हूं...'

देखिए अक्षरा का वायरल हो रहा गाना 

 

वहीं, इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत की डेथ का मामला ड्रग एंगल ले चुका है. इसमें अब तक कई बड़े सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ चुका है. इस बीच भोजपुरी सिनेमा में नाम कमाने के बाद इन दिनों बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन्स के बारे में कई खुलासे किए हैं. 

Advertisement

अक्षरा सिंह ने आजतक से बातचीत में बताया कि इंडस्ट्री में ड्रग्स लेते हैं तो माना जाता है कि सोसाइटी हाई प्रोफाइल है. देश भर में काफी तेजी से ये सब फैल रहा है. मगर मुंबई में इसकी पकड़ सबसे ज्यादा है. ये सही समय है और इसकी पड़ताल तुरंत होनी चाहिए. हमारी इंडस्ट्री में ग्रुपिज्म है. जितने बड़े लोग हैं सभी एक ग्रुप बनाते हैं और पार्टियां करते हैं, ड्रग्स लेते हैं. अगर उनके खिलाफ एक-दो लोग आवाज उठाते हैं तो उन्हें दबा दिया जाता है. उन्हें बॉयकाट कर दिया जाता है. साथ ही अक्षरा ने कहा कि अभी भी आप खुद ही देख लीजिए कि लोग एक दूसरे को बचाते नजर आ रहे हैं.....

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement