भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने को जहां खूब पसंद किया जाता है, तो वहीं वे बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी मशहूर हैं. खेसारी लाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हैं. खेसारी लाल यादव के गाने उनके फैन के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. आजकल खेसारी लाल यादव का एक गाना यू-ट्यूब (YouTube) पर धमाल मचा रहा है. इसमें खेसारी लाल यादव, शुभी शर्मा के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को लोग इस कदर पसंद कर रहे हैं कि इसे अब तक 2 करोड़ 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली का गाया हुआ ये गाना 'निमन चीज चिखाईब' (Niman Chij Chikhyib) यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने को वेब म्यूजिक के अनऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया है. गाने के बोल प्लारे लाल यादव और कृष्ण बेदर्दी ने दिए दिए हैं. म्यूजिक अविनाश झा ने दिए हैं. ये वीडियो सॉन्ग 'छपरा एक्सप्रेस' फिल्म का है. वहीं, इंटरनेट पर खेसारी लाल यादव के कई गाने ट्रेंड में रहते हैं.
देखें वायरल हो रहे यह वीडियो
खेसारी लाल यादव ने अपने दमदार एक्टिंग से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के साथ दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान भी बनाई. खेसारी लाल यादव जितनी अच्छी एक्टिंग करते हैं उतने ही अच्छे सिंगर भी हैं. खेसारी लाल के गाने लोगों को खूब पसंद आता है. यहीं वजह है कि उनके गाने सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते हैं.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने इस गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, करोड़ों लोगों ने देखा