scorecardresearch
 

To Kill A Tiger: 13 साल की बच्ची संग हुआ गैंगरेप, न्याय दिलाने खड़े हुए पिता, दर्दनाक है कहानी सुन रो पड़ीं Priyanka Chopra

ये डाक्यूमेंट्री झारखंड, भारत की एक रियल घटना पर बनी है. इसे 'बेस्ट फीचर डाक्यूमेंट्री' कैटेगरी में ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. 'टू किल अ टाइगर' का ट्रेलर बहुत दमदार है. प्रियंका चोपड़ा इस डाक्यूमेंट्री से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी है. उन्होंने इस कहानी से अपना एक पर्सनल कनेक्शन भी बताया.

Advertisement
X
'टू किल अ टाइगर' डाक्यूमेंट्री
'टू किल अ टाइगर' डाक्यूमेंट्री

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रविवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि वो बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, ऑस्कर नॉमिनेटेड डाक्यूमेंट्री 'टू किल अ टाइगर' की टीम का हिस्सा बन गई हैं. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अनाउंस किया था कि वो इस डाक्यूमेंट्री को ग्लोबल लेवल पर स्ट्रीम करने जा रहा है. 

अब प्रियंका ने 'टू किल अ टाइगर' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये डाक्यूमेंट्री झारखंड, भारत की एक रियल घटना पर बनी है. इसे 'बेस्ट फीचर डाक्यूमेंट्री' कैटेगरी में ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. 'टू किल अ टाइगर' का ट्रेलर बहुत दमदार है और इसे देखने के बाद पूरी डाक्यूमेंट्री को देखने के लिए दर्शकों की जिज्ञासा जरूर बढ़ जाएगी. 

एक पिता की लड़ाई की कहानी
'टू किल अ टाइगर' का ट्रेलर गैंगरेप की घटना के जिक्र के साथ होता है, और गांव की औरतें घटना पर रियेक्ट करती नजर आती हैं. एक औरत की सलाह है कि ऐसी घटना में लड़का और लड़की 'दोनों का हाथ' होता है, तो दोनों की शादी करवा दी जाए. इसके बाद इस घटना की पीड़ित बच्ची की आवाज सुनाई देती है. वो बताती है कि मामले के आरोपी ने उसे धमकाया था, 'बोल रहा था कि किसी को बताएगी तो मार देंगे.' 

Advertisement

गांव का माहौल, लोगों की समझ के बीच आपको लड़की के पिता की बात सुनाई देती है. उसका कहना है कि जब वो अपनी बेटी की हिम्मत देखता है तो उसका 'सारा भय दूर हो जाता है.' ट्रेलर में एक महिला की आवाज में सुनाई देता है, 'पिता अपनी बेटी के सामूहिक बलात्कार के केस को लेकर खड़ा हुआ है, ये सामान्य घटना नहीं है.' 

गैंगरेप के मुख्य आरोपी के एक परिचित का कहना है कि 'नादानी में गलती कर दिए हैं, तो क्या करें मार के फेंक दें?' करीब डेढ़ मिनट लंबे ट्रेलर में एक पारंपरिक भारतीय समाज की सारी सोच आपके सामने रख दी जाती है. और फिर अंत में लड़की कह रही है, 'कुछ अच्छा करेंगे, अच्छा भविष्य बनाएंगे, इसीलिए तो ऊपर वाले ने हम लोगों को जन्म दिया है.' एक भयावह घटना की शिकार हुई बच्ची की इतनी पॉजिटिव बात थोड़ा असहज भी करती है. देखिए 'टू किल अ टाइगर' का ट्रेलर:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका ने बताया था डाक्यूमेंट्री से अपना पर्सनल कनेक्शन 
इस ऑस्कर नॉमिनेटेड डाक्यूमेंट्री की टीम जॉइन करने के बाद अपनी पोस्ट में प्रियंका ने कहा था कि इसे देखने के बाद वो बहुत इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ये प्रोजेक्ट, अपनी दुलारी बेटी के लिए एक पिता के हार न मानने वाले दृढ-निश्चय का एक सबूत है. ये हार्ड हिटिंग आर्ट कई लेवल पर अपनी छाप छोड़ता है. लेकिन पर्सनली, मैं झारखंड में पैदा हुई थी और अपन लिए हमेशा खड़े रहने वाले एक पिता की बेटी के तौर पर... इसने मुझे अंदर तक इमोशनल कर दिया था. मैं इस झिंझोड़ देने वाली कहानी के दुनिया तक पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.' 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने अलावा देव पटेल, रूपी कौर और एंडी कोहेन जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स भी इस डाक्यूमेंट्री से एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हुए हैं. 'टू किल अ टाइगर' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement