scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्म 'The magnificent seven' 23 सितंबर को होगी रिलीज

1960 की पॉपुलर फिल्म 'The magnificent seven' का इसी नाम से रीमेक बनकर तैयार है. फिल्म से कई समानताओं की वजह से 'शोले' की प्रेरणा बनी कई फिल्मों में से एक 'The magnificent' भी बताई जाती है.

Advertisement
X
फिल्म 'द मैग्निफिसन्ट सेवन'
फिल्म 'द मैग्निफिसन्ट सेवन'

1960 की पॉपुलर फिल्म 'The magnificent seven' का इसी नाम से रीमेक बनकर तैयार है. कई समानताओं की वजह से 'शोले' की प्रेरणा बनी कई फिल्मों में से एक 'The magnificent' भी बताई जाती है.

फिल्म में बंदूकों का जमकर इस्तेमाल किया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म के डायरेक्टर एंटॉयन फुकुवा गोलीबारी के मामले में एकदम परफेक्शन चाहते थे. एक्टर्स को ट्रेंड करने के लिए उन्होंने थेल रीड नाम के जाने-पहचाने शार्प शूटर को जिम्मेदारी सौंपी.

फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उन्हें रीड के हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी. रीड इससे पहले रसेल क्रो से लेकर ब्रैड पिट तक को इस तरह ट्रेंड कर चुके हैं. फिल्म के एक्टर ईथन हॉक बताते हैं, 'वह एक पुराने काउबॉय है. उन्होंने पुराने दिनों में स्टीव मैकक्वीन जैसे सितारों को ट्रेंड किया है. उनकी उम्र 70 साल है और 104 डिग्री में सेट पर उनकी मौजूदगी माहौल को और गर्मा देती थी.'


डेंजल वॉशिंगटन भी इससे सहमत हैं. वह कहते हैं, 'वह मुझे हमेशा हर काम को बहुत ही प्यार से करने की सलाह देते थे. आप जानते हैं, मेरे हाथ काफी फुर्ती से चलते हैं और इसकी वजह है लंबे अरसे तक बॉक्सिंग करना. इसलिए वह मुझे कहते कि धीमे करो, धीमे करो. वह जॉन वेन के साथ भी काम कर चुके हैं.'

इस फिल्म में डेंजल और ईथन के अलावा विंसेंट डीओनोफ्रियो, बयुंग हुन ली, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, मार्टिन सैनमिरर, पीटर सार्सगार्ड, हैले बैनेट और मैट बोमेरिस लीड रोल में हैं. यह कहानी एकदम अलग पृष्ठभूमि के लोगों की हैं जो एक गांव को बचाने के लिए एक साथ आते हैं. 'The magnificent seven' 23 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement