ऑस्कर अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस सैंड्रा बुलॉक ने कहा है कि जब उनके बेटे लुई ने किड्स प्ले स्कूल जाना शुरू किया तो वह भावुक हो उठी थीं.
फीमेल फस्र्ट की खबर के मुताबिक, 'द ब्लाइंड साइड' की 51 साल की एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने खुद को पहले से बेटे को किड्स प्ले स्कूल भेजने के लिए मानसिक रूप से तैयार रखा था लेकिन जब उनका 5 साल का बेटा स्कूल जाने लगा तो उनके आंखों में आंसू आ गए. एक्ट्रेस ने बताया कि उसका स्कूल जाना अभी चार दिन पहले ही शुरू हुआ है. एक बार फिर मैं रोने लगी. मैं उसे जाते हुए नहीं देख सकती थी. मैंने उसे छोड़ा और पलट गई. जब दूसरे सभी माता-पिताओं को देखा तो वे सभी रो रहे थे.
इनपुट: PTI