scorecardresearch
 

Oscars 2023 Full Winners List: RRR से एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स तक इन फिल्मों ने जीते अवॉर्ड

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 ने भारतीय फैंस का दिन बना दिया है. फिल्म RRR ने अपने गाने नाटू नाटू और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अपनी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स से इतिहास के पन्नों में जगह बना ली है. लेकिन ऑस्कर्स 2023 की हाईलाइट कई और फिल्में और सितारे भी रहे. इस अवॉर्ड शो में किसकी हुई जीत बता रहे हैं हम.  

Advertisement
X
नाटू नाटू गाने में राम चरण। जूनियर एनटीआर-फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स का पोस्टर
नाटू नाटू गाने में राम चरण। जूनियर एनटीआर-फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स का पोस्टर

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 ने भारतीय फैंस का दिन बना दिया है. फिल्म RRR ने अपने गाने नाटू नाटू और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अपनी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स से इतिहास के पन्नों में जगह बना ली है. इन दोनों की फिल्मों को खूब प्यार के साथ-साथ ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया. लेकिन ऑस्कर्स 2023 की हाईलाइट कई और फिल्में और सितारे भी रहे. इस अवॉर्ड शो में किसकी हुई जीत बता रहे हैं हम.  

पढ़िए ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं की पूरी लिस्ट: 

बेस्ट पिक्चर 

ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

अवतार: द वे ऑफ वॉटर

The Banshees of Inisherin

एल्विस 

विजेता : एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स

द फेबलमैंस

टार 

टॉप गन: मेवरिक

ट्रायंगल ऑफ सैडनेस 

वीमेन टॉकिंग

बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल

ऑस्टिन बटलर - एल्विस

कॉलिन फरेल - The Banshees of Inisherin

विजेता : ब्रेंडन फ्रेजर - द व्हेल

पॉल मेस्केल - आफ्टरसन

बिल नाई - लिविंग 

बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल

ब्रेंडन ग्लीसन - The Banshees of Inisherin

ब्रायन टायरी हेनरी - कॉजवे

Judd Hirsch - द फेबलमैंस

Barry Keoghan - The Banshees of Inisherin

विजेता : के ह्यू कुआन - एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल

केट ब्लैंचेट - टार 

एना डे आर्मस - ब्लॉन्ड 

एन्ड्रिया राइजबोरो - लेसली

Advertisement

मिशेल विलियम्स - द फेबलमैंस

विजेता : मिशेल योह - एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल

एंजेला बैसेट - ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर 

हॉन्ग चाउ - द व्हेल 

कैरी कॉन्डोन - The Banshees of Inisherin

विजेता :जेमी ली कर्टिस - एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स

स्टेफनी सु - एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म

विजेता : Guillermo del Toro's Pinocchio

मारसेल द शेल विद शूज ऑन 

पुस इन बूट्स: द लास्ट विश 

द सी बीस्ट

टर्निंग रेड

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

विजेता : ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बार्डो, फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ अ हैंडफुल ऑफ ट्रूथ्स 

एल्विस

एम्पायर ऑफ लाइट

टार

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन 

बैबलॉन 

विजेता : ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर 

एल्विस

एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स

मिसेज हैरिस गोज टू पेरिस

बेस्ट डायरेक्टर

मार्टिन मक्डोनाह - The Banshees of Inisherin

विजेता : Daniel Kwan और Daniel Scheinert - एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स

स्टीवन स्पीलबर्ग - द फेबलमैंस

टॉड फील्ड - टार

रूबेन ऑस्टलंड -  ट्रायंगल ऑफ सैडनेस

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

ऑल दैट ब्रीद्स 

ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड

फायर ऑफ लव 

अ हाउस मेड ऑफ स्प्लिन्टर्स 

विजेता : Navalny

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

विजेता : द एलिफेंट व्हिस्परर्स 

हॉलआउट

हाउ डू यू मेजर अ ईयर?

Advertisement

द मार्था मिशेल इफेक्ट

स्ट्रेंजर एट द गेट 

बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग)

अप्लॉज - टेल इट लाइक अ वुमन

होल्ड माय हैंड - टॉप गन: मेवरिक

लिफ्ट मी अप - ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर

विजेता : नाटू नाटू - RRR

दिस इज अ लाइफ - एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स 

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म 

विजेता: द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स

The Flying Sailor द फ्लाइंग सेलर 

आइस मर्चेंट्स

माय ईयर ऑफ डिक्स

एन ऑस्ट्रिच टोल्ड मी द वर्ल्ड इज फेक एंड आई थिंक आई बिलीव इट 

 

Advertisement
Advertisement