'ट्वाइलाइट' स्टार निकी रीड अपनी त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए पांच अलग-अलग तरह के तेल का इस्तेमाल कर घर पर ही बॉडी लोशन बनाती हैं.
निकी ने कहा, 'अपनी त्वचा की देखभाल के लिए मैं पांच तेलों के मिक्चर से घर पर ही बॉडी लोशन बनाती हूं. मैं अपनी आईब्रो भी खुद बनाती हूं. इसके अलावा अगर मैं किसी इवेंट के लिए बाहर जा रही हूं तो मैं नकली पलकें लगाती हूं और अच्छे ब्रांड का फाउंडेशन इस्तेमाल करती हूं.
उन्होंने कहा, 'मैं पांच तरह के तेलों को मिक्चर कर बॉडी लोशन तैयार करती हूं. मैं साबुन से अपना चेहरा धोती हूं और फिर चेहरे पर जैतून का तेल लगाती हूं.' एक वेबसाइट के मुताबिक, 26 साल की निकी ने हाल में 'द वैंपायर डायरीज' स्टार इयान सोमरहैल्डर से शादी की. निकी ने अपनी मां के घर पर ही मॉश्चराइजर बनाना सीखा है.
- इनपुट IANS