हॉलीवुड रैपर निकी मिनाज कनाडा के वैंकूवर में पिंकप्रिंट टूर के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं. एस शोविज की खबर के मुताबिक निकी जब रोजर्स एरिना में मंच पर थीं, उस समय दुर्घटनावश उनके कपड़े खिसक गए.
जब मिनाज को इस बात का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत स्थिति को संभाल लिया. इस घटना से वह जरा सा भी विचलित नहीं हुई और उन्होंने कार्यक्रम बिना रुके जारी रखा.
मिनाज अपने हालिया एलबम 'द पिंकप्रिंट' के समर्थन के लिए इसी शीर्षक के तहत टूर पर हैं.
इनपुट: भाषा