अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और रैपर निकी मिनाज यूं तो कई दफा बोल्ड और सेमी न्यूड ड्रेसिस में नजर आई हैं, लेकिन वह कहती हैं कि कभी-कभी वह इस तरह की ड्रेसिस पहनकर शरमा भी जाती हैं.
एक वेबसाइट के मुताबिक, 31 साल की निकी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की. निकी हाल में 'अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स 2014' में काली ड्रेस में नजर आई थीं.
निकी ने कहा, 'हां, मैं शरमा जाती हूं और यह बात लोगों को नहीं मालूम. मैं वास्तव में कई बार बहुत शर्म महसूस करती हूं. लेकिन मैं अपने आप को ऐसा करने के लिए तैयार कर लेती हूं.' निकी ने 15 दिसंबर को रिलीज होने जा रही अपनी आने वाली एलबम 'द पिंकप्रिंट' के बारे में कहा, 'मैं इस एलबम को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे इस पर बहुत गर्व है्.'