सोशल मीडिया सेंसेशन और सोशलाइट किम कर्दाशियां किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. उनके फैशन और रिलेशनशिप की चर्चा हेडलाइन्स में बनी रहती हैं. अब किम अपने सेक्स टेप विवाद की वजह से दोबारा लाइमलाइट में हैं. एक सेलिब्रिटी पोर्न ब्रोकर ने दावा किया है कि किम ने Ray J के साथ अपने सेक्स टेप से खूब पैसे कमाए हैं.
हॉलीवुड के सेक्स टेप ब्रोकर Kevin Blatt का कहना है कि किम ने इस टेप से लगभग 20 मिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 152 करोड़ रुपये) कमाए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि किम ने अपने सेक्स टेप के फाइनल वीडियो से कुछ हिस्से डिलीट कर दिए थे. Kevin ने अपने बयान में कहा कि Ray J ने साल 2006 में इस टेप को खरीदने का ऑफर दिया था. वो इस टेप पर किसी भी तरह की डील के लिए राजी थे. हालांकि, किम और रे, दोनों ने इस मामले पर यही कहा है कि वीडियो रिलीज से उनका कोई लेना देना नहीं है.
फ्री में वीडियो रिलीज करना चाहती थीं किम!
Kevin Blatt ने The Sun को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें नहीं पता था कि Ray J कौन है, पर वीडियो के बारे में जानने के लिए वे रैपर से लंच पर मिलने को तैयार हो गए थे. उन्होंने Ray J को फनी और तेज तर्रार बताया. उन्होंने ये भी कहा कि Ray J के मुताबिक, किम ये सेक्स टेप फ्री में रिलीज करना चाहती थी.
ब्रोकर ने कहा कि Ray J ने उसे बताया था कि ये सेक्स टेप 2002 में शूट किया गया था, जब वे मेक्सिको स्थित काबो में वेकेशन पर थे. वे यहां किम का 22वां बर्थडे सेलिब्रेट करने आए थे. उस वक्त ब्रोकर के मुताबिक Ray ने कहा- वो (किम) पेरिस हिल्टन से भी बड़ा बनना चाहती है. तो मैंने Ray से कहा कि तुम उसे (किम को) उस वीडियो को फ्री में रिलीज नहीं करने दे सकते. इसमें बहुत पैसे मिलेंगे. आगे ब्रोकर ने Ray से कहा था कि वह इस सेक्स टेप वीडियो के लिए बेस्ट डील देंगे और वे किसी ऐसे को लेकर आएंगे जो ब्रोकर को इस वीडियो टेप की अच्छी कीमत चुका सके.
Rihanna ने क्रॉप टॉप-स्कर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बॉयफ्रेंड संग हुईं स्पॉट, Photos
रिपोर्ट के मुताबिक Kevin ने एक सेलिब्रिटी सेक्स टेप ब्रोकर के तौर पर खुद की पहचान बनाई है. उन्हें यह पॉपुलैरिटी Paris Hilton और Rick Samoman के सेक्स टेप 'One Night in Paris' की रिलीज को रास्ता दिखाने के बाद मिली थी.
वीडियो रिलीज पर ऐसा था किम का रिएक्शन
ब्रोकर ने बताया कि यह वीडियो आखिरकार Vivid Entertainment को बेचा गया जो कि एक एडल्ट फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है. मार्च 2007 में यह वीडियो टेप Kim Kardashian: Superstar टाइटल से रिलीज की गई थी. इसके बाद किम ने उनकी इजाजत के बगैर वीडियोज रिलीज करने के लिए Vivid के खिलाफ केस दर्ज कर दिया था. बाद में Joe Francis ने किम को उनके टेप के डिस्ट्रिब्यूशन से 5 मिलियन डॉलर (37,95,87,500 रुपये) वापस पाने में मदद की.