scorecardresearch
 

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने की अक्षय कुमार की फिल्म से बेहतर कमाई, 3 दिन में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा बिजनेस

'फाइटर' और 'कल्कि 2898 AD' के अलावा, 2024 में रिलीज हुई कोई भी हिंदी फिल्म पहले वीकेंड में 60 करोड़ नहीं कमा सकी है. इसमें हिंदी के बड़े स्टार अजय देवगन की 'शैतान' और करीना कपूर की 'क्रू' जैसी हिट्स शामिल हैं. जबकि इनसे बेहतर कमाई हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने कर ली है.

Advertisement
X
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का एक पोस्टर
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का एक पोस्टर

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) की इंडिया में, उसकी खोई हुई चमक लौटा रही है. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन से कमाल करना शुरू कर दिया और ये दिखा दिया कि MCU का क्रेज अभी भी फैन्स में वैसा ही है. 

दिक्कत बस ये है कि नए सुपरहीरो किरदारों के साथ कनेक्ट करने में जनता उतनी कम्फर्टेबल नहीं हो पा रही, जितनी पुराने किरदारों के साथ है. रायन रेनोल्ड्स का किरदार डेडपूल और ह्यू जैकमैन का किरदार वुल्वरीन उर्फ लोगन, MCU के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक हैं. और इन दोनों का साथ में आना, थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटा रहा है. 

वीकेंड में छाया MCU का जादू
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने शुक्रवार को इंडिया में 21 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन (सभी वर्जन) के साथ शुरुआत की. इस साल ऋतिक रोशन की 'फाइटर' और प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' (हिंदी) को छोड़कर, कोई भी हिंदी फिल्म 20 करोड़ की ओपनिंग नहीं कर पाई है. 

MCU की लेटेस्ट फिल्म की कमाई में शनिवार को जंप आया और इसने 22.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने रविवार को भी तगड़ी भीड़ जुटाना जारी रखा और 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 3 दिन में 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' इंडिया में 66.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. 

Advertisement

बॉलीवुड से बेहतर कमा रही हॉलीवुड फिल्म
'फाइटर' और 'कल्कि 2898 AD' के अलावा, 2024 में रिलीज हुई कोई भी हिंदी फिल्म पहले वीकेंड में 60 करोड़ नहीं कमा सकी है. इसमें हिंदी के बड़े स्टार अजय देवगन की 'शैतान' और करीना कपूर की 'क्रू' जैसी हिट्स शामिल हैं. 

बड़ा कमाल ये है कि हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल और वुल्वरीन' का सिर्फ हिंदी वर्जन ही पहले वीकेंड में 25.8 करोड़ कमा चुका है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'आर्टिकल 370' जैसी बॉलीवुड हिट्स ने भी वीकेंड में लगभग इतना ही कलेक्शन किया था. 

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार अक्षय कुमार की लास्ट फिल्म 'सरफिरा' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने हिंदी डबिंग से, पहले वीकेंड में ऑलमोस्ट इसका दोगुना कलेक्शन किया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement