scorecardresearch
 

मॉडल Bella Hadid ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी? खोला 14 की उम्र में नोज सर्जरी का राज

कई खबरों में ये कहा गया है क‍ि बेला हदीद ने अपने गाल में फ‍िलर का इस्तेमाल किया है. अब वोग के साथ इंटरव्यू में बेला हदीद ने अपने प्लास्ट‍िक सर्जरी को लेकर उड़ रही खबरों पर व‍िराम लगाया है.

Advertisement
X
बेला हदीद
बेला हदीद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेला हदीद ने प्लास्ट‍िक सर्जरी की खबरों से उठाया पर्दा
  • बताया नोज सर्जरी करने का राज

अमर‍ि‍की मॉडल और पॉपुलर सोशल मीड‍िया सेल‍िब्रेटी बेला हदीद इन दिनों प्लास्ट‍िक सर्जरी को लेकर खबरों में हैं. बीते दिनों वोग (Vogue) को दिए इंटरव्यू में 25 वर्षीय मॉडल बेला ने इन अफवाहों पर कई अनकही बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया क‍ि 14 की उम्र में नाक की सर्जरी करने का उन्हें अफसोस है. 

बेला ने कहा- 'काश क‍ि मैंने अपने पूर्वजों की तरह अपनी नाक रखी होती. मुझे लगता है क‍ि मैं अपनी नाक बढ़ाती.' इसी के साथ बेला ने आई लिफ्ट और लिप फ‍िलर की खबरों को गलत बताया है. वो कहती हैं- 'लोग सोचते हैं क‍ि मैंने अपने चेहरे को खराब कर दिया टीनेज की मेरी एक तस्वीर की वजह से क्योंक‍ि उसमें मेरा चेहरा थोड़ा फूला हुआ है. मैं श्योर हूं क‍ि आप आज जैसे दिखते हैं वैसा 13 की उम्र में नहीं होंगे.'

सिल्वर ब्रा टॉप-कमर में हीरे की चेन लगाए, प्रेग्नेंट Rihanna ने बिखेरा जलवा, PHOTOS

क्या गाल में यूज किया है फ‍िलर? 

कई खबरों में ये कहा गया है क‍ि बेला हदीद ने अपने गाल में भी फ‍िलर का इस्तेमाल किया है. इसपर बेला ने कहा- 'चलो इसपर बात खत्म कर ही देते हैं. मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है पर ये मेरे लिए नहीं है.' उन्होंने ये भी कहा कि आंखों और आईब्रो के लिए उन्होंने कुछ नहीं करवाया है. बेला कहती हैं क‍ि उनका ये खूबसूरत अपीयरेंस, ओल्ड फैशन मेकअप हैक की वजह से है. वे कहती हैं- 'जो सोचते हैं क‍ि मैंने आई लिफ्ट या जो भी कुछ करवाया है...ये फेस टेप है. किताब में दिया गया सबसे पुराना ट्र‍िक.'

Advertisement

Elon Musk की गर्लफ्रेंड Grimes का अफेयर, दूसरा बच्चा होने के बाद हो गए अलग

Gigi Hadid की बहन हैं बेला 

बेला हदीद, Gigi Hadid की छोटी बहन हैं. मॉडल‍िंग इंडस्ट्री में Gigi की मौजूदगी की वजह से बेला ने भी इसमें अपनी किस्मत आजमाई. बेला हमेशा से इनस‍िक्योर‍िटीज, एंग्जायटी, डिप्रेशन, बॉडी इमेज इशू, इट‍िंग डिस्ऑर्डर पर खुलकर बात करती आई हैं. वे कहती हैं क‍ि उन्होंने बेहतर कर‍ियर के लिए अच्छी एक्ट्रेस बनना चुना.   

 

Advertisement
Advertisement